बालाघाट। भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन विकास विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल एक दिवसीय दौरे पर बालाघाट पहुंचे. वहीं सबसे पहले उन्होंने लांजी क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने सिद्धपीठ बाबा कोटश्वर धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. वहीं प्रदेश और देश में सुख शांति की प्रार्थना भी की.
गौरतलब है कि प्रहलाद पटेल का लांजी के कोटश्वर धाम से काफी लगाव रहा है, वे जब बालाघाट के सांसद थे तब काफी बार उन्हें बाबा भोलनाथ की पूजा अर्चना करने के लिये लांजी आते- जाते देखे गये थे.
लांजी को पर्यटन क्षेत्र के रुप में बढ़ावा देने व पर्यटन स्थल के रुप में दर्जा दिलाने की मांग को लेकर नागरिकों ने एक ज्ञापन भी सौंपा. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि पुरातत्विक धरोहर को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है. साथ ही लांजी के कोटेश्वर धाम और लांजी के किला का विकास किया जायेगा. यहां पर पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावना है. इसके लिये शासन की ओर से प्रयास किया जायेगा. वहीं सिद्धपीठ कोटेश्वर धाम को पर्यटन क्षेत्र के रुप में बढावा देने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर जिले के सांसद ढाल सिंह बिसेन सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे.