बालाघाट। कोरोना का कहर लगातार बरपा रहा है, इसमें से ज्यादातर मामले ट्रैवल हिस्ट्री से निकलकर सामने आ रहे है. वहीं जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जहां 28 जुलाई यानि मंगलवार को मलाजखंड में दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि यह दोनों संक्रमित मरीज पहले से ही क्वारंटाइन थे, जो झारखंड से आए हुए थे.
दो नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 110 पर पहुंच गया है. इनमें से 62 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. वहीं कुल 48 मरीजों का इलाज चल रहा है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडेय के अनुसार मंगलवार को देर रात रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिसमें 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यह दोनों मरीज मलाजखंड के निवासी हैं, जो झारखंड के धनबाद से आए थे. धनबाद से मलाजखंड आने पर उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था. इन दोनों मरीजों को इलाज के लिए आईटीआई के बुढ़ी में स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टर मनोज पांडेय ने यह भी बताया कि शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार 2 मरीजों के स्वस्थ हो जाने पर उन्हें 26 जुलाई और तीन अन्य मरीजों को 27 जुलाई 2020 को ही डिस्चार्ज कर दिया गया.