ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आकर दो मवेशियों की मौत, कई घंटे खड़ी रहे ट्रेन - cattle killed due to train hit in Balaghat

बालाघाट के सावंगी स्टेशन पर ट्रेन के सामने अचानक मवेशियों के आ जाने से टकराने पर एक भैंस और एक गाय की मौत हो गयी.

Two cattle killed due to train hit in Balaghat
ट्रेन की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 8:54 PM IST

बालाघाट। जिले के सावंगी स्टेशन के पास गोंदिया से कटंगी की ओर जाने वाली डेमो ट्रेन सावंगी रमणीक पावर प्लांट के सामने दो मवेशियों की कटकर मौत हो गई. घटना में भैंस और एक गाय की मौत हो गई.

ट्रेन की चपेट में आकर दो मवेशियों की मौत

घटना में भैंस के ट्रेन इंजन में फंस जाने के कारण 4 घंटे खड़ी रही. ट्रेन पायलट ने बताया कि सुबह 10 बजे वो यात्री ट्रेन वारासिवनी से लेकर कटंगी के लिए निकला था कि तभी सावंगी स्टेशन के सामने से अचानक मवेशियों का झुंड ट्रैक पर आया. जिसे देखकर हॉर्न भी बजाया लेकिन ट्रेन की चपेट में पहले एक गाय आई जो ट्रेन से टकरा कर दूर जा गिरी. जिसके बाद भैंस भी चपेट में आई जो इंजन के नीचे बुरी तरह से फंस गई. जिसकी वजह से ट्रेन का ब्रेक पाइप फट गया. घटना के बाद मृत भैंस को बमुश्किल निकाला गया.

यात्री होते रहे परेशान
घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रीगण जाने के लिए काफी परेशान होते रहे. बाद में वो लोग किसी तरह रेलवे ट्रैक से सड़क पर आए, जहां से उन्होंने बाकी की यात्रा बस से की. आए दिन इस तरह की वारदात होती रहती है बावजूद इसके ना तो रेलवे ने और ना ही मवेशी मालिकों ने इस घटना से कोई सबक सीखा है.

बालाघाट। जिले के सावंगी स्टेशन के पास गोंदिया से कटंगी की ओर जाने वाली डेमो ट्रेन सावंगी रमणीक पावर प्लांट के सामने दो मवेशियों की कटकर मौत हो गई. घटना में भैंस और एक गाय की मौत हो गई.

ट्रेन की चपेट में आकर दो मवेशियों की मौत

घटना में भैंस के ट्रेन इंजन में फंस जाने के कारण 4 घंटे खड़ी रही. ट्रेन पायलट ने बताया कि सुबह 10 बजे वो यात्री ट्रेन वारासिवनी से लेकर कटंगी के लिए निकला था कि तभी सावंगी स्टेशन के सामने से अचानक मवेशियों का झुंड ट्रैक पर आया. जिसे देखकर हॉर्न भी बजाया लेकिन ट्रेन की चपेट में पहले एक गाय आई जो ट्रेन से टकरा कर दूर जा गिरी. जिसके बाद भैंस भी चपेट में आई जो इंजन के नीचे बुरी तरह से फंस गई. जिसकी वजह से ट्रेन का ब्रेक पाइप फट गया. घटना के बाद मृत भैंस को बमुश्किल निकाला गया.

यात्री होते रहे परेशान
घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रीगण जाने के लिए काफी परेशान होते रहे. बाद में वो लोग किसी तरह रेलवे ट्रैक से सड़क पर आए, जहां से उन्होंने बाकी की यात्रा बस से की. आए दिन इस तरह की वारदात होती रहती है बावजूद इसके ना तो रेलवे ने और ना ही मवेशी मालिकों ने इस घटना से कोई सबक सीखा है.

Intro: बालाघाट-- ट्रेन से टकराने से भैस की मौत तीन घण्टे खड़ी रही ट्रेन
वारासिवनी( बालाघाट)- जिले के वारासीवनी के सावंगी स्टेशन के पास गोंदिया से कटंगी की ओर जाने वाली डेमो ट्रेन 14946 सावंगी रमणीक पावर प्लांट के सामने दो मवेशियों की कट कर मौत हो गई । घटना में भैंस के ट्रेन के इंजन में फँस जाने के कारण 4 घण्टे खड़ी रही ट्रेन पायलट के ने बताया कि सुबह 10 बजे वह यात्री ट्रेन वारासिवनी से लेकर कटगी के लिए निकला था कि तभी सावंगी स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर पहले सामने से अचानक मवेशियों का झुंड ट्रेक पर आया जिसे देख कर उसने हॉर्न बजाय लेकिन ट्रेन की चपेट में पहले एक गाय आई जो ट्रेन से टकरा कर छिटक गई जिसके बाद भैंस भी चपेटे में आई जो इंजन के नीचे बुरी तरह से फँस गई जिसकी वजह से ट्रेन का ब्रेक पाइप फट गया घटना के बाद मृत भैंस को बमुश्किल काट काट कर निकाला गया ।

यात्री होते रहे परेशान
घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रीगण गंतव्य तक जाने के लिए काफी परेशान होते रहे बाद में वे लोग किसी तरह रेल्वे ट्रेक से सड़क पर आए जहाँ से उन्होंने बाकी की यात्रा बस के माध्यम से की ।

चार घण्टे बाद गोंदिया से आया दूसरा इंजन। घटना के करीब चार घण्टे बाद गोंदिया से दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेन को घटनास्थल से निकाल कर उसे लेकर वापस गोंदिया के लिए रवाना हुआ विदित हो कि बीते एक माह के अंदर सावंगी रेल्वे ट्रेक पर ट्रेन से टकरा कर मवेशियों के मरने की ये दूसरी घटना हैं बावजूद इससे ना तो रेलवे ने और ना ही मवेशी मालिकों ने इस घटना से कोई सबक सिखा हैं।

इनका कहना हैं --

ट्रेन चालक द्वारा सूचना मिली थी कि सावंगी के पास ट्रेन से एक भैंस कट कर इंजन में फँस गई हैं जिसके कारण ट्रेन का पावर ब्रेक टूट गया है हमने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है जिसके बाद गोंदिया से ट्रेन का इंजन को बुलाया कर ट्रेन को गोंदिया के लिए रवाना किया गया है । ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को टिकिट लेन पर उनका किराया वापस किया जाएंगा

एसके चौरे
स्टेशन मास्टर
वारासिवनी


Body:बयान (1) मनीष जैन यात्री (2)- इस के चौरे स्टेशन मास्टर वारासिवनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.