ETV Bharat / state

चीतल का शिकार करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, मांस भी बरामद - Chital hunting accused arrested

बालाघाट के वारासिवनी वन क्षेत्र दीनी से नर-मादा चीतल का शिकार करने वाले दो आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

two-accused-of-cheetal-prey-arrested-in-balaghat
2 शिकारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Dec 18, 2019, 12:19 PM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी वन परिक्षेत्र के गांव दीनी से नर और मादा चीतल का शिकार करने वाले दो आरोपियों को वन अमले ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने करंट लगाकर नर और मादा चीतल का शिकार कर नर चीतल का मांस बेच दिया था. वहीं मादा चीतल के सिर-पैर काटकर उसका चमड़ा निकाल लिया था और उसके मांस को बेचने की फिराक में थे.

2 शिकारी गिरफ्तार

वन विभाग को खबर लग जाने के डर से दोनों आरोपी उसे घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए थे, जिन्हें वन विभाग ने कड़ी मशकक्त के बाद गिरफ्तार कर लिया है. वन परिक्षेत्र अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दीनी में कुछ लोगों ने चीतल का शिकार किया है. सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर वन कर्मचारियों की एक टीम भेजी गई. वन विभाग की टीम ने मौके से नर चीतल के शरीर के कुछ टुकडे़ और मादा चीतल का कटा हुए सिर, पैर और चमड़ा बरामद किया है.

विभाग की टीम ने डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपी ब्रजलाल और प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में और भी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बालाघाट। जिले के वारासिवनी वन परिक्षेत्र के गांव दीनी से नर और मादा चीतल का शिकार करने वाले दो आरोपियों को वन अमले ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने करंट लगाकर नर और मादा चीतल का शिकार कर नर चीतल का मांस बेच दिया था. वहीं मादा चीतल के सिर-पैर काटकर उसका चमड़ा निकाल लिया था और उसके मांस को बेचने की फिराक में थे.

2 शिकारी गिरफ्तार

वन विभाग को खबर लग जाने के डर से दोनों आरोपी उसे घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए थे, जिन्हें वन विभाग ने कड़ी मशकक्त के बाद गिरफ्तार कर लिया है. वन परिक्षेत्र अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दीनी में कुछ लोगों ने चीतल का शिकार किया है. सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर वन कर्मचारियों की एक टीम भेजी गई. वन विभाग की टीम ने मौके से नर चीतल के शरीर के कुछ टुकडे़ और मादा चीतल का कटा हुए सिर, पैर और चमड़ा बरामद किया है.

विभाग की टीम ने डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपी ब्रजलाल और प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में और भी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Intro:चीतल का शिकार करने वाले 2 आरोपी को वन विभाग ने पकड़ा


वारासिवनी (बालाघाट)-- जिले के वारासिवनी वन परिक्षेत्र परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिनी से नर-मादा चीतल का शिकार करने वाले 2 आरोपियों को वन अमले ने गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है आरोपियों द्वारा करंट लगाकर नर व मादा चीतल का शिकार कर नर चीतल का मांस विक्रय कर दिया था।वही मादा चीतल के सिर पैर काँटकर उसका चमड़ा निकाल लिया था।वही उसके मांस को भी बेचने की फिराक में थे।लेकिन वन विभाग को खबर लग जाने के भय से उसे घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए थे।जिन्हें वनविभाग द्वारा कड़ी मशक्क्त कर पकड़ लिया गया है।


इस विषय मे जानकारी देते हुए वन परिछेत्र अधिकारी डी सी वासनिक ने बताया कि आज सुबह 6 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि वन परिक्षेत्र की पिपरिया बीट अंतर्गत ग्राम दिनी के पास कक्ष क्रमांक 528 में कुछ लोगो द्वारा वन्य प्राणी चीतल का शिकार किया है।सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर वन कर्मचारियों की एक टीम भेजी गई।मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने वहां से नर चीतल के शरीर के शेष अवशेष व एक मादा चीतल का कटा हुआ सर पैर व चमड़ा बरामद किया है।इसी दौरान वन अमले को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बाइक में एक युवक खड़ा हुआ दिखाई दिया।संदेह होने पर वन अमले द्वारा उक्त युवक को पकड़कर वन विभाग लाया गया और पूछताछ की गई।तो युवक प्रकाश पिता श्यामराव ठाकरे जाति तेली निवासी दीनी द्वारा बताया गया कि उसे यहां गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा चीतल का मांस खरीदने बुलाया गया था।जिसके बाद
बालाघाट से वन विभाग के प्रक्षिक्षित डॉग स्कॉट की टीम को बुलाया गया।मौके पर पहुंचे जर्मन शेफर्ड प्रजाति के वन विभाग का विशेष डॉग मौके से स्मेल लेकर पहले दिनी की ओर जाने लगा और कुछ दूर जाकर वहां एक खड़ी बाइक के पास रुक गया।उक्त बाइक वन विभाग द्वारा पूर्व में पकड़े गए आरोपी प्रकाश की थी।उसके बाद विशेष डॉग लगभग 2 किलोमीटर दूर दीनी गांव में पहुंचा और वहां स्थित ब्रजलाल पिता भाउलाल ठाकरे उम्र 50 वर्ष के घर के पीछे से घर के अंदर जा घुसा और एक बोरी को सुगने लगा।उक्त बोरी में मांस के कुछ अंश व खून लगा हुआ था।जिसके बाद घर मे सो रहे ब्रजलाल ठाकरे को वन विभाग द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है इस मामले में और भी आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है
Body:बयान-- खोजनलाल बिसेन परिक्षेत्र सहायकConclusion:
Last Updated : Dec 18, 2019, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.