बालाघाट। जिले के वारासिवनी वन परिक्षेत्र के गांव दीनी से नर और मादा चीतल का शिकार करने वाले दो आरोपियों को वन अमले ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने करंट लगाकर नर और मादा चीतल का शिकार कर नर चीतल का मांस बेच दिया था. वहीं मादा चीतल के सिर-पैर काटकर उसका चमड़ा निकाल लिया था और उसके मांस को बेचने की फिराक में थे.
वन विभाग को खबर लग जाने के डर से दोनों आरोपी उसे घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए थे, जिन्हें वन विभाग ने कड़ी मशकक्त के बाद गिरफ्तार कर लिया है. वन परिक्षेत्र अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दीनी में कुछ लोगों ने चीतल का शिकार किया है. सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर वन कर्मचारियों की एक टीम भेजी गई. वन विभाग की टीम ने मौके से नर चीतल के शरीर के कुछ टुकडे़ और मादा चीतल का कटा हुए सिर, पैर और चमड़ा बरामद किया है.
विभाग की टीम ने डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपी ब्रजलाल और प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में और भी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.