बालाघाट। जिले के वारासिवनी-मेहदीवाड़ा मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. बाइक को टक्कर मारकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने एक स्कूल बस की जरिए युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान धनेश ठाकुर के रूप में की गई है.
हादसे के बाद फोटो खींचते रहे लोग
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद घायल सड़क पर पड़ा रहा और आस-पास की भीड़ मोबाइल से फोटो खींचती रही. किसी ने भी घायल को अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. कुछ ही देर बाद झालीवाड़ा से बालाघाट की ओर जा रहे मनोज ने जैसे ही घायल को सड़क पर पड़े देखा तो तत्काल वारासिवनी पुलिस को इसकी सूचना दी. साथ ही एक बस की मदद से उसे वारासिवनी सिविल अस्पताल ले गया. लेकिन इतने प्रयासों के बाद भी युवक की जान नहीं बचा पाई.
ये बात भी सामने आई है कि ट्रक ड्राइवर ने पहले धनेश को साइड से कट मारते हुए आगे बढ़ा. जिसके बाद युवक अपनी बाइक को मेहदीवाड़ा चौक पर छोड़ किसी दूसरे की बाइक पर बैठकर उस ट्रक पर लटक गया. जब ट्रक ड्राइवर ने देखा कि युवक लटक रहा है, इसी समय सामने से आ रही एक कार को नहीं देखा पाया और उसे भी कट मारा और ट्रक पर लटका युवक नीचे गिर गया. जिसमें उसकी मौत हो गई.
वहीं थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि किसी युवक को ट्रक ने टक्कर मारी है. जिनकी उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. ट्रक को जप्त कर लिया गया है. वहीं ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है.