बालाघाट। वन विभाग वारासिवनी के अधिकारियों ने नगर से 3 किलोमीटर दूर ग्राम मेंहदीवाड़ा नदी के पास में जामुन की लकड़ी का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
वन विभाग वारासिवनी के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी गोविंद वासनिक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर-ट्राली में जामुन की लकड़ियां भर कर ले जाई जा रही हैं. जिस पर वन कर्मचारियों के साथ ग्राम मेंहदीवाड़ा में पहुंचकर ट्रैक्टर को रोका गया और उसके चालक अरुण जानकी प्रसाद पटले निवासी जामखारी खैरलॉजी से लकड़ी के विषय में पूछताछ की गई.
पूछताछ के दौरान ट्रैक्टर चालक अरुण के पास लकड़ी के परिवहन से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले और ना ही वह कोई कागजात पेश कर पाया. ट्रैक्टर चालक के पास सिर्फ पंचायत का प्रमाण पत्र था. जिसके अनुसार लकड़ी उसके खेत की थी और वह निजी कार्य के लिए कटवाने के लिए परिवहन कर रहा था.
ट्रैक्टर-ट्राली को लकड़ी सहित जब्त कर वन विभाग वारासिवनी के कार्यालय लाया गया और चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.