ETV Bharat / state

गरबा नाइट में शामिल हुई टिक टॉक क्वीन चिंकी मिंकी, लोगों ने जमकर की मस्ती

बालाघाट में गुलमोहर होटल के प्रांगण में गरबा डांडिया में टिकटॉक वीडियो क्वीन चिंकी मिन्की शामिल हुई. और मौजूद लोगों के साथ जमकर मस्ती कि है.

बालाघाट गरबा नाईट में शामिल हुई टिकटॉक क्वीन चिंकी मिन्की
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 1:52 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 3:11 PM IST

बालाघाट। शारदीय नवरात्रि पर्व की पावन बेला पर सिन्धुसेना ने स्थानीय गुलमोहर होटल के प्रांगण में गरबा डांडिया का आयोजन किया है. तीन दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में टिकटॉक वीडियो क्वीन और पिछले दिनों द कपिल शर्मा शो के माध्यम से टीवी पर आने वाली दिल्ली की जुड़वा बहनें चिंकी मिन्की को आमंत्रित किया. जिसके बाद वह बालाघाट गरबा नाईट में शामिल होकर डी जे की धुन पर जमकर थिरकी.

बालाघाट गरबा नाईट में शामिल हुई टिकटॉक क्वीन चिंकी मिन्की

टिक टॉक वीडियो से अपनी अलग पहचान बनाने वाली दिल्ली के मेहरा परिवार की जुड़वा बहनें चिंकी मिन्की सिन्धुसेना के आमंत्रण पर बालाघाट में गरबा नाईट में शामिल हुई. गौरतलब है कि चिंकी- मिंकी टिकटॉक और कपिल शर्मा शो से पॉपुलर हुई थी. पूरे देश में इनके हजारों फालोअर्स हैं. मीडिया से चर्चा करते हुये कहा कि फिल्मों में एक्टिंग करना उनका सपना है. अगर बिगबॉस से ऑफर आयेगा तो जरुर जायेगी.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए बहनों ने बताया कि चिंकी मिन्की उनका निकनेम है जबकि असली नाम सोनी और समृद्धि मेहरा है. दोनों बहनों का पहनावा एक जैसा और हाइट भी एक जैसी है,दोनों के खानपान और हॉबीज में भी बहुत समानता है.

कार्यक्रम के दौरान एक हादसा होते होते बचा. जिस समय चिंकी मिन्की ने इंट्री ली तो उनके स्वागत हेतु मंच पर डेकोरेटेड आतिशबाजी की गई. जिससे उनके पैरों पर हल्की सी आंच आई. गनीमत रही कि उनका पैर बम पर नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

बालाघाट। शारदीय नवरात्रि पर्व की पावन बेला पर सिन्धुसेना ने स्थानीय गुलमोहर होटल के प्रांगण में गरबा डांडिया का आयोजन किया है. तीन दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में टिकटॉक वीडियो क्वीन और पिछले दिनों द कपिल शर्मा शो के माध्यम से टीवी पर आने वाली दिल्ली की जुड़वा बहनें चिंकी मिन्की को आमंत्रित किया. जिसके बाद वह बालाघाट गरबा नाईट में शामिल होकर डी जे की धुन पर जमकर थिरकी.

बालाघाट गरबा नाईट में शामिल हुई टिकटॉक क्वीन चिंकी मिन्की

टिक टॉक वीडियो से अपनी अलग पहचान बनाने वाली दिल्ली के मेहरा परिवार की जुड़वा बहनें चिंकी मिन्की सिन्धुसेना के आमंत्रण पर बालाघाट में गरबा नाईट में शामिल हुई. गौरतलब है कि चिंकी- मिंकी टिकटॉक और कपिल शर्मा शो से पॉपुलर हुई थी. पूरे देश में इनके हजारों फालोअर्स हैं. मीडिया से चर्चा करते हुये कहा कि फिल्मों में एक्टिंग करना उनका सपना है. अगर बिगबॉस से ऑफर आयेगा तो जरुर जायेगी.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए बहनों ने बताया कि चिंकी मिन्की उनका निकनेम है जबकि असली नाम सोनी और समृद्धि मेहरा है. दोनों बहनों का पहनावा एक जैसा और हाइट भी एक जैसी है,दोनों के खानपान और हॉबीज में भी बहुत समानता है.

कार्यक्रम के दौरान एक हादसा होते होते बचा. जिस समय चिंकी मिन्की ने इंट्री ली तो उनके स्वागत हेतु मंच पर डेकोरेटेड आतिशबाजी की गई. जिससे उनके पैरों पर हल्की सी आंच आई. गनीमत रही कि उनका पैर बम पर नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

Intro:बालाघाट - टिकटॉक वीडियो से अपनी अलग पहचान बनाने वाली दिल्ली के मेहरा परिवार की जुड़वा बहनें चिंकी मिन्की सिन्धुसेना के आमंत्रण पर बालाघाट पहुंची और गरबा नाईट में शामिल होकर डी जे की धुन पर जमकर थिरकी...गौरतलब है कि चिंकी- मिंकी टिकटॉक और कपिल शर्मा शो से पापुलर हुई थी...पुरे देश में इनके हजारो फालोअर है...मिडिया से चर्चा करते हुये कहा कि फिल्मो में एक्टिंग करना उनका सपना है....यदि बिगबॉस से ऑफर आयेगा तो जरुर जायेगी....Body:शारदेय नवरात्र पर्व की पावन बेला पर सिन्धुसेना ने स्थानीय गुलमोहर होटल के प्रांगण में गरबा डांडिया का आयोजन किया है । तीन दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के दूसरे दिन टिकटॉक वीडियो क्वीन और पिछले दिनों द कपिल शर्मा शो के माध्यम से टीवी पर आने वाली दिल्ली की जुड़वा बहनें चिंकी मिन्की आज बालाघाट पहुंची । पत्रकारों से चर्चा करते हुए बहनों ने बताया कि चिंकी मिन्की उनका निकनेम है जबकि असली नाम सोनी और सम्रद्धि मेहरा है ।
उनकी चंचलता देख साथी सहेलियों ने कुछ अलग करने प्रोत्साहित किया । उनके निराले अंदाज वाले टिकटॉक वीडियो बहुत फेमस हुए जिसके हजारों फालोअर्स हैं । इसके अलावा यदि उन्हें फिल्मों में काम मिलता है तो जरूर करना चाहेंगी । सलमान खान के बिग बॉस से ऑफर मिला तो जरूर जाएगी । दोनों बहनों का पहनावा एक जैसा हाइट ही है विन दोनों के खानपान और होबिस में भी बहुत समानता है । इस दौरान चिंकी मिन्की ने द कपिल शर्मा शो में दी गई प्रस्तुति की एक झलक सुनाई ।Conclusion:रात में अवसर था गरबा डांस और धूम मचाने का तो मुम्बई से आई डीजे किमी ने डांडिया सांग के साथ ऐसा समां बांधा कि छोटे बड़े सभी झूम झूम के गरबा करने लगे । चिंकी मिन्की ने भी स्टेज पर नाचते हुए खूब साथ दिया । कार्यक्रम के दौरान एक हादसा होते होते रह गया । जिस समय चिंकी मिन्की ने इंट्री ली तो उनके स्वागत हेतु मंच पर डेकोरेटेड आतिशबाजी की गई जिससे उनके पैरों पर हल्की सी आंच आई । गनीमत रही कि उनका पैर बम पर नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था ।
बाइट - चिंकी मिन्की कामेडी एक्टर
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
Last Updated : Oct 6, 2019, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.