बालाघाट। मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम प्रोजेक्ट लामता परिक्षेत्र उकवा में वनग्राम मुनू टोला में बाघ की आमद से पिछले 3 दिनों से ग्राम में दहशत का माहौल है. गांव के किनारे बाघ ने 2 मवेशियों का एक साथ शिकार भी किया है. ग्रामीणों के अनुसार दहशत के कारण खेती के कार्य बंद कर दिए गए हैं, वहीं लोग बाघ की आमद से घरों में छुपकर बैठे हुए हैं. वन विभाग लगातार लोगों को घटनास्थल की ओर ना जाने की समझाइश दी जा रहा है. वहीं वन अमला भी क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रहा है.
बाघ ने दो मवेशियों को बनाया अपना शिकार
तहसील मुख्यालय परसवाड़ा से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर वनग्राम मुनू टोला में बाघ का आतंक लगातार जारी है. बाघ अब तक गांव से महज 100 मीटर की दूरी पर 2 मवेशियों को अपना शिकार बना लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब से बाघ ने मवेशियों को अपना शिकार बनाया है तब से लोग डरे हुए है. घर से बाहर नहीं निकल रहे है. पिछले 3 दिनों से बाघ के डर से ग्रामीणों ने खेत में जाना भी छोड़ दिया है.
कैमरे में कैद हुई नर बाघ की तस्वीरें
बाघ के गांव में पहुंचने की जानकारी मिलते ही वन अमला घटनास्थल पर पहुंच चुका है. विभाग ने शिकार किए गए घटनास्थल पर बाघ की लोकेशन ट्रेस करने कैमरा लगाया है. जिसके बाद दूसरे दिन कैमरे पर बाघ की तस्वीरें कैद हुई है. बताया जा रहा है कि यह बाघ नर है, जो काफी बड़ा है. बाघ लगातार तीन दिनों से ग्राम के आसपास लम्बी घास में छुपकर मवेशियों को अपना शिकार बनाया है.
पचमढ़ी में सैलानियों को दिखा बाघ, वीडियो में देखें कैसे रोड क्रॉस कर रहा Tiger
घटनास्थल पर ना जाने की हिदायद
वन विकास निगम प्रोजेक्ट लामता परीक्षेत्र उकवा के प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी का कहना रहा कि बाघ ने पिछले 3 दिनों से ग्राम मुनू टोला के किनारे डेरा डाला हुआ है. वन विभाग बाघ की लोकेशन ट्रेस करने के लिए कैमरे लगाए थे. जिसमें नर बाघ की तस्वीरें कैद कर ली गई है. फिलहाल लोगों को समझाइश दी जा रही है कि घटनास्थल की तरफ ना जाएं.
मवेशी मालिकों को मिलेगा मुआवजा
विभागीय अधिकारी का कहना रहा कि डर की कोई बात नहीं है लगातार विभागीय अमला पेट्रोलिंग कर रहा है. शासन के निर्देशानुसार मवेशी मालिकों को मुआवजा शीघ्र ही दिलवाया जाएगा. जिसके लिए प्रकरण तैयार कर लिया गया है. विभागीय अमला लगातार चौकसी बनाए हुए हैं. इस दौरान उपस्थित वन अमले ने शिकार किए गए पालतू मवेशियों का दाह संस्कार किया.
चोरी की बाइक बरामद करने गई पुलिस को रास्ते में मिल गया बाघ, देखिये वीडियो