बालाघाट। जिले में लगातार बारिश के चलते खैरलांजी क्षेत्र के खेतों में बने एक कुएं से जहरीली गैस रिसाव होने का मामला सामने आया है. जहां पर कुएं में निकलने वाली जहरीली गैस के प्रभाव में आने से तीन युवकों की मौत हो गई.
घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवको के शव कुएं से निकालकर उनका पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम में तीनों की मौत का कारण जहरीली गैस से कराण बताया गया है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना गया