बालाघाट। जिले के लांजी थाना के अंतर्गत ग्राम सिंहारी में तीन युवकों ने एक युवक की मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जहां युवती की शिकायत के बाद लांजी पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन पर कार्रवाई जारी है.
बता दें की ये मामला 30 अप्रैल का है, जब ग्राम सिंहारी निवासी युवक अपनी मंगेतर को लेकर खेत में घूमने गया था और इसी दौरान आरोपियों ने छुपकर उसकी मंगेतर का अश्लील वीडियो बना लिया, लेकिन जब तक युवती की नजर तीनों आरोपियों पर पड़ती तब तक बहुत देर हो चुकी थी और तीनों आरोपी तब तक वीडियो बनाकर वहां से फरार हो गए थे. जिसके बाद युवती ने युवकों को रोकने का काफी प्रयास भी किया था, लेकिन अज्ञात युवकों ने कुछ दिन बाद उस युवक की मंगेतर का वीडियो क्षेत्र के एक वहाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिया. जहां युवती को इस मामले का पता चलने पर लांजी थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
वहीं कुछ दिनों के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की और इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन पर कार्रवाई जारी है.