बालाघाट। कोरोना महामारी अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से फैलने लगी है. वहीं नक्सली भी अब इसकी चपेट में आने लगे हैं. बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी ने इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि कान्हा नेशनल पार्क में विस्तार दलम के तीन नक्सली कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. तीनों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है, लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है. जिसके बाद एसपी ने मीडिया के माध्यम से तीनों नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने को कहा है. ताकि उन्हें समय पर इलाज दिलाया जा सके.
बेहतर इलाज का दिया आश्वासन
एसपी अभिषेक तिवारी ने मीडिया के सामने यह आश्वासन दिया कि तीनों नक्सलियों को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जाएगा. सरकारी की सभी योजनाओं का लाभ वह उठा सकेंगे. लेकिन सबसे पहले तीनों नक्सलियों को आत्मसमर्पण करना होगा. आपको बता दें, बालाघाट नक्सल प्रभावित जिला है. यहां लगातार नक्सली गतिविधि बनी रहती हैं.
देखिये कोरोना संक्रमित जवान का अनोखा जागरूकता अभियान
एसपी अभिषेक तिवारी ने मीडिया से चर्चा में बताया, 'सूत्रों से पता चला है कि कान्हा नेशनल पार्क में विस्तार टू और थ्री दलम के लगभग तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं. और इलाज नहीं मिलने के कारण उनकी हालत काफी गंभीर है. ऐसी बीमारी से तड़प कर मौत से अच्छा है कि नक्सली आत्मसमर्पण करें'.