बालाघाट। जिले की वारासिवनी वन परिषद स्थित ग्राम रजेगांव गांव के भीमा टोला में सुबह करीब 5 बजे जंगल से आए एक भालू ने हैंडपंप पर पानी भर रही महिला पर हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद आस-पास के ही घरों के पीछे छुप गया. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचे. लोगों को आता देख भालू नजदीकी तालाब के बीचोबीच झाड़ियों में जा छिपा. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने की कोशिश कर रही है. महिला को प्राथमिक उपचार के लिए शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, वारासिवनी वन क्षेत्र स्थित ग्राम रजेगांव की भीमा टोला में सुबह करीब 5 बजे एक महिला हैंडपंप पर पानी भर रही थी. उसी दौरान जंगल की ओर से भटकते हुए आए भालू ने महिला पर हमला कर वहां से भाग कर पास के ही घर के पीछे जाकर छुप गया. जिस की चीख-पुकार सुन के आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचे. जिसके बाद लोगों को आता देख भालू तालाब के बीचों-बीच झाड़ियों में जाकर छिप गया. घायल महिला को उपचार के लिए शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.
![The bear attacked the woman after entering the village](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6707369_1076_6707369_1586329604279.png)
ग्रामीणों की सूचना पर दक्षिण वन मंडल के एसडीओ अमित पटौदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद वह भालू की तस्दीक करने मौके पर गए. लेकिन वन विभाग की टीम देख भालू ने हमला करने की कोशिश की. अचानक भालू को अपनी ओर आता देख एसडीओ अमित पटौदी, रेंजर यशपाल मेहरा, परिक्षेत्र सहायक कनिक राजेश पथिक अनियंत्रित होकर गिर गए. गनीमत रही कि भालू फिर जाकर झाड़ियों में छुप गया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी शाम होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि उसका रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जा सके.