ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े सागौन तस्कर, लाखों रुपए की लकड़ी जब्त - balaghat news

बालाघाट जिले से दो सागौन तस्करों का गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए दोनों तस्करों के पास से लाखों रुपए की सागौन की लकड़ी जब्त की गई है.

पुलिस के हत्थे चढ़े सागौन तस्कर, लाखों रुपए की लकड़ी जब्त
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 8:44 PM IST

बालाघाट। जिले के खेरगांव क्षेत्र से पुलिस ने सागौन की अवैध रुप से तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लाखों रुपए की सागौन की लकड़ी भी जब्त की गई है. बालाघाट वनक्षेत्र के रेंजर ने बताया कि पकड़ी गई लकड़ी 1. 572 घन मीटर हैं.

पुलिस के हत्थे चढ़े सागौन तस्कर, लाखों रुपए की लकड़ी जब्त


वनकर्मियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कनकी क्षेत्र में सागौन की तस्करी की जा रही है. कनकी क्षेत्र में जब एक पिकअप वाहन के ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने वाहन में फार्च्यून भरा होना बताया. लेकिन जब वाहन चैक किया गया तो उसमें सागौन के बड़े बड़े 7 लट्ठे छुपाकर रखे गए थे. जिसके बाद वाहन सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पकड़े गए आरोपियों का नाम संतोष वल्द और देवेंद्र वल्द बताया जा रहा है. दोनों ने बताया कि लालबर्रा निवासी इरशाद ने खेरगावं के कुछ लोगों की सहायता से लकड़ियों की तस्करी कर गोंदिया जिले में भेजी थी. जिसे वहां उंचे दामों पर बेचा जाता है.

बालाघाट। जिले के खेरगांव क्षेत्र से पुलिस ने सागौन की अवैध रुप से तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लाखों रुपए की सागौन की लकड़ी भी जब्त की गई है. बालाघाट वनक्षेत्र के रेंजर ने बताया कि पकड़ी गई लकड़ी 1. 572 घन मीटर हैं.

पुलिस के हत्थे चढ़े सागौन तस्कर, लाखों रुपए की लकड़ी जब्त


वनकर्मियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कनकी क्षेत्र में सागौन की तस्करी की जा रही है. कनकी क्षेत्र में जब एक पिकअप वाहन के ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने वाहन में फार्च्यून भरा होना बताया. लेकिन जब वाहन चैक किया गया तो उसमें सागौन के बड़े बड़े 7 लट्ठे छुपाकर रखे गए थे. जिसके बाद वाहन सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पकड़े गए आरोपियों का नाम संतोष वल्द और देवेंद्र वल्द बताया जा रहा है. दोनों ने बताया कि लालबर्रा निवासी इरशाद ने खेरगावं के कुछ लोगों की सहायता से लकड़ियों की तस्करी कर गोंदिया जिले में भेजी थी. जिसे वहां उंचे दामों पर बेचा जाता है.

Intro:वारासिवनी ( बालाघाट )-- अवैध रूप से बेशकीमती सागौन की लकड़ी की तस्करी करते हुए वन कर्मियों ने पिकअप वाहन समेत 2 लोंगो को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख रुपये कीमत की लकडी जप्त की हैं।। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए वारासिवनी वन परिक्षेत्राधिकारी डीसी वासनिक ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कनकी वन व्रत के खेरगावँ के पास स्थित वैनगंगा नदी के तट पर स्थित सागौन के पेड़ों की मशीनों के माध्यम से कटाई कर रबड़ के ट्यूब के माध्यम से नदी के इस ओर लाकर वाहनों के माध्यम से उसे पड़ोसी महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया जिले में बेचते हैं।मुखबिर सूचना पर रात्रि 4 बजे वन व्रत कनकी में वाहनों की चेकिंग के दौरान जब उन्होंने पिकअप वाहन क्रमांक एम एच-14 एएस - 2163 वाहन को रोककर ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने वाहन में फार्च्यून भरा होना बताया शक होने पर जब वाहन की जांच की गई तो धान के छिलकों के बोरो के बीच में सागौन के बड़े बड़े 7 लट्ठे छुपाकर रखे गए थे जिसको वाहन सहित दोनो आरोपियों सन्तोष वल्द दिनेश एवं देवेंद्र वल्द हरलाल दोनो मोहगांव निवासियों को मप्र वनोपज व्यापार नियम 020 की धारा 3 के तहत अपराध प्रकरण क्रमांक 12714/19 के तहत गिरफ्तार कर दोनो से पूछताछ की जिसपर आरोपियों ने बताया लालबर्रा निवासी इरशाद द्वारा खेरगावँ के कुछ लोंगो की सहायता से लकड़ियों की तस्करी कर गोंदिया जिले में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेची जाती हैं।रेंजर वासनिक ने बताया कि पकड़ी गई लकड़ी 1. 572 घन मीटर हैं जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये हैं। विदित हो की इस क्षेत्र से बेशकीमती पेड़ो की लंबे समय से तस्करी हो रही हैं लेकिन विभाग के कुछ लोंगो की इस तस्करी में संलिप्तता से लंबे समय से जारी थी।आज पकड़े गए इन लकड़ी तस्करों से अभी पूछताछ जारी हैं ।जिससे इस तस्करी के सरगना के नाम का खुलासा होने की उम्मीद अधिकारियों ने जताई हैं। आज की इस कार्यवाही में रेंजर डीसी वासनिक के साथ राजेश पथिक वनपाल कनकी लोकेश टेम्भरे वनरक्षक ताराचंद डोंगरे वनपाल शैलेन्द्र जगजीवन वनपाल रविन्द्र लड़कर कुँवरलाल नगपुरे वनरक्षक दिनेश कुर्मी शामिल थेBody:बयान - डीसी वासनिक रेंजरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.