बालाघाट। जिले के खेरगांव क्षेत्र से पुलिस ने सागौन की अवैध रुप से तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लाखों रुपए की सागौन की लकड़ी भी जब्त की गई है. बालाघाट वनक्षेत्र के रेंजर ने बताया कि पकड़ी गई लकड़ी 1. 572 घन मीटर हैं.
वनकर्मियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कनकी क्षेत्र में सागौन की तस्करी की जा रही है. कनकी क्षेत्र में जब एक पिकअप वाहन के ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने वाहन में फार्च्यून भरा होना बताया. लेकिन जब वाहन चैक किया गया तो उसमें सागौन के बड़े बड़े 7 लट्ठे छुपाकर रखे गए थे. जिसके बाद वाहन सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पकड़े गए आरोपियों का नाम संतोष वल्द और देवेंद्र वल्द बताया जा रहा है. दोनों ने बताया कि लालबर्रा निवासी इरशाद ने खेरगावं के कुछ लोगों की सहायता से लकड़ियों की तस्करी कर गोंदिया जिले में भेजी थी. जिसे वहां उंचे दामों पर बेचा जाता है.