बालाघाट। इन दिनों वन माफिया द्वारा बेशकीमती सागौन की लकड़ी की तस्करी जोरों पर है. वन माफिया दिनदहाड़े जंगलों से लकड़ी काटकर तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला वन परिक्षेत्र बिरसा-दमोह का है, जहां वन विभाग की टीम ने वन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए सागौन की लकड़ी का अवैध परिवहन करते 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बिरसा परिक्षेत्र के रेंजर पीआर मदनकर ने बताया कि ये इलाका अवैध कटाई और वन्य प्राणियों के शिकार के लिए अति संवेदनशील है, जिसके चलते वन अमला लगातार रात को गश्त करता है. इसी दौरान बीती रात 3 से 4 बजे के बीच तोरगा बीट के कक्ष क्रमांक 1724 में अवैध रूप से सागौन के पेड़ काट रहे कुछ लोग नजर आए. जिनके पास ही एक पिकअप वाहन खड़ा था, जिसमें सागौन की लकड़ी का परिवहन किया जाना था.
गश्ती दल ने मौके पर घेराबंदी करते हुए 10 लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया. साथ ही मौके से जंगल में तकरीबन लाखों रुपए के सागौन की लकड़ी और अवैध परिवहन करने वाले बोलेरो और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि इससे पहले भी ये लोग लालबर्रा निवासी राजा भैया नाम के व्यक्ति के कहने पर कई बार इस अवैध काम को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों को कटाई के लिए 1000 रुपये दिए जाते थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गश्ती दल ने मौके से जंगल में तकरीबन लाखों रुपए के सागौन की लकड़ी और अवैध परिवहन करने वाले बोलेरो और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि इससे पहले भी ये लोग लालबर्रा निवासी राजा भैया नाम के व्यक्ति के कहने पर कई बार इस अवैध काम को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों को कटाई के लिए 1000 रुपये दिए जाते थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.