ETV Bharat / state

म्यूजिकल कार्यक्रम में गायकों ने बॉलीवुड गीतों की दी शानदार प्रस्तुति - वारासिवनी में म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन

बालाघाट के वारासिवनी में म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुंबई से आए गायकों ने अपनी आवाज से सभी का दिल जीत लिया.

बालाघाट के वारासिवनी में म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 10:52 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:36 AM IST

बालाघाट। वारासिवनी के रानी अवंती बाई स्टेडियम में नव दुर्गा उत्सव समिति ने म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में सारेगामापा, इंडियल आइडियल जैसे रियलिटी शो के विजेता तीन प्रसिद्ध गायक हेमंत बृजवासी, दीपा साठे, फरहान साबरी ने प्रस्तुति दी.

बालाघाट के वारासिवनी में म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन

म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर नव दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड के द्वारा मां भगवती की उपासना का पर्व नवरात्रि के दौरान आयोजित किए गए कूपन ड्रा खोले जाने के अवसर पर आयोजित किया गया. म्यूजिकल कार्यक्रम में पद्मावती बाजीराव मस्तानी यमला पगला दीवाना जैसी हिट फिल्मों के गायक फरहान साबरी, इंडियन आइडल के विजेता हेमंत बृजवासी सहित सारेगामापा विजेता दीपाली साठे ने अपने सुमधुर आवाज से अनेकों गीत गा कर स्टेज शो में समा बांध दिया. जिसमें तीनों गायकों को सुनने पहुंची पब्लिक मंत्रमुग्ध हो गई.

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल के मुख्य अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष स्मिता जायसवाल, समाजसेवी राजेश पाठक, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत सीईओ रजनी सिंह, अनुविभागीय अधिकारी वारासिवनी संदीप सिंह, एसडीओपी आरएन परतेती के विशिष्ट अतिथि एवं नव दुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा भी उपस्थित रहे.

बालाघाट। वारासिवनी के रानी अवंती बाई स्टेडियम में नव दुर्गा उत्सव समिति ने म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में सारेगामापा, इंडियल आइडियल जैसे रियलिटी शो के विजेता तीन प्रसिद्ध गायक हेमंत बृजवासी, दीपा साठे, फरहान साबरी ने प्रस्तुति दी.

बालाघाट के वारासिवनी में म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन

म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर नव दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड के द्वारा मां भगवती की उपासना का पर्व नवरात्रि के दौरान आयोजित किए गए कूपन ड्रा खोले जाने के अवसर पर आयोजित किया गया. म्यूजिकल कार्यक्रम में पद्मावती बाजीराव मस्तानी यमला पगला दीवाना जैसी हिट फिल्मों के गायक फरहान साबरी, इंडियन आइडल के विजेता हेमंत बृजवासी सहित सारेगामापा विजेता दीपाली साठे ने अपने सुमधुर आवाज से अनेकों गीत गा कर स्टेज शो में समा बांध दिया. जिसमें तीनों गायकों को सुनने पहुंची पब्लिक मंत्रमुग्ध हो गई.

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल के मुख्य अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष स्मिता जायसवाल, समाजसेवी राजेश पाठक, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत सीईओ रजनी सिंह, अनुविभागीय अधिकारी वारासिवनी संदीप सिंह, एसडीओपी आरएन परतेती के विशिष्ट अतिथि एवं नव दुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा भी उपस्थित रहे.

Intro:बालाघाट।वारासिवनी के रानी अवंती बाई स्टेडियम में नव दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में सारेगामापा ,इंडियल आईडियल जैसे रियलिटी शो के विजेता तीन प्रसिद्ध गायक हेमंत बृजवासी, दीपा साठे, फरहान साबरी के म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें पद्मावती बाजीराव मस्तानी यमला पगला दीवाना जैसी हिट फिल्मों के  गायक फरहान साबरी इंडियन आइडल के विजेता हेमंत बृजवासी सहित सारेगामापा विजेता दीपाली साठे ने अपने सुमधुर आवाज से अनेकों गीत गा कर स्टेज शो में समा बांध दिया जिसमें तीनों गायकों को सुनने पहुंचे पब्लिक मंत्रमुग्ध हो गई। इस आयोजन में मध्य प्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य पूर्व नपाध्यक्ष स्मिता जायसवाल समाजसेवी राजेश पाठक पुलिस अधीक्षक बालाघाट अभिषेक तिवारी जिला पंचायत सीईओ बालाघाट रजनी सिंह अनुविभागीय अधिकारी वारासिवनी संदीप सिंह एसडीओपी आरएन परतेती के विशिष्ट आतिथ्य एवं नव दुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा भी उपस्थित रहै।
Body:यह कार्यक्रम का आयोजन शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर नव दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड के द्वारा मां भगवती की उपासना का पर्व नवरात्र के दौरान आयोजित किए गए कूपन ड्रा खोले जाने के अवसर पर आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार रोनाल्डो कार केडब्ल्यूआईडी द्वितीय इनाम हीरो ड्यूट 110cc न्यू मॉडल तृतीय इनाम एलईडी टीवी 24 इंच चतुर इनाम फ्रिज 180 लीटर पंचम इनाम वाशिंग मशीन साडे 6 किलोग्राम एवं सांत्वना इनाम के लिए लक्की कूपन ड्रा खोला गया। जिसमें प्रथम उपहार रेनॉल्ड कार का भाग्यशाली अंक 62085 खुला इसी प्रकार द्वितीय उपहार हीरो ड्यूट 42129 तृतीय उपहार एलइडी कलर टीवी 49702 चतुर्थ उपहार फ्रिज 12688 पंचम उपहार वाशिंग मशीन 11774 एवं सांत्वना उपहार 100 अंक पूरी पारदर्शिता के साथ निकाला गया। जो उक्त अंकों की कूपन प्राप्त करने वाले भाग्यशाली व्यक्तियों को उक्त उपहार दिया जायेगे।
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट

Conclusion:हेमंत बृजवासी, दीपा साठे, फरहान साबरी ने स्टेज शो में बांधा समा
एक से बढ़कर एक बॉलीवुड गीतों की दी शानदार प्रस्तुति
Last Updated : Oct 16, 2019, 1:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.