बालाघाट। वारासिवनी के रानी अवंती बाई स्टेडियम में नव दुर्गा उत्सव समिति ने म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में सारेगामापा, इंडियल आइडियल जैसे रियलिटी शो के विजेता तीन प्रसिद्ध गायक हेमंत बृजवासी, दीपा साठे, फरहान साबरी ने प्रस्तुति दी.
म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर नव दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड के द्वारा मां भगवती की उपासना का पर्व नवरात्रि के दौरान आयोजित किए गए कूपन ड्रा खोले जाने के अवसर पर आयोजित किया गया. म्यूजिकल कार्यक्रम में पद्मावती बाजीराव मस्तानी यमला पगला दीवाना जैसी हिट फिल्मों के गायक फरहान साबरी, इंडियन आइडल के विजेता हेमंत बृजवासी सहित सारेगामापा विजेता दीपाली साठे ने अपने सुमधुर आवाज से अनेकों गीत गा कर स्टेज शो में समा बांध दिया. जिसमें तीनों गायकों को सुनने पहुंची पब्लिक मंत्रमुग्ध हो गई.
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल के मुख्य अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष स्मिता जायसवाल, समाजसेवी राजेश पाठक, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत सीईओ रजनी सिंह, अनुविभागीय अधिकारी वारासिवनी संदीप सिंह, एसडीओपी आरएन परतेती के विशिष्ट अतिथि एवं नव दुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा भी उपस्थित रहे.