ETV Bharat / state

'बंदूकों के साए' के बीच बालाघाट में आज होगा कोरोना टीकाकरण

पूरे देश में आज यानी 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है. बालाघाट में भी इस अभियान के तहत प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं नक्सली गतिविधियों को लेकर भी प्रशासन सतर्क और अलर्ट है.

Balaghat
सुरक्षा बल सतर्क
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:44 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 6:49 AM IST

बालाघाट। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में बनायी गई वैक्सीन के टीकाकरण का प्रथम चरण आज से शुरू किया जा रहा है. जिसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. लेकिन टीकाकरण पर नक्सलियों का साया मंडरा रहा है. नक्सली टीकाकरण अभियान में खलल पैदा करके बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है, जिसके तहत बालाघाट पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

सुरक्षा बल सतर्क

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस अभियान को सफल बनाने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. गौरतलब है कि प्रथम चरण में बालाघाट जिले में कोविड वैक्सीन टीकाकरण जिला चिकित्सालय बालाघाट और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लांजी में किया जाएगा. जहां पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए है.

कोरोना से बचाव के लिए आज से ये टीकाकरण अभियान पूरे देश में शुरू किया जा रहा है. बलाघाट जिले में कोविड वैक्सीन के लगाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. 14 जनवरी को जबलपुर संभाग से बालाघाट जिले को कोविड वैक्सीन के 9 हजार 660 डोज प्राप्त हो गए है, इन्हें जिला वैक्सीन स्टोर में सुरक्षित रखा गया है. लेकिन नक्सलियों की पैनी नजर कोरोना वैक्सीन पर है, प्रशासन को डर है कि वो इस वैक्सीन को लूट जा सकते है.

नक्सली गतिविधियों पर प्रशासन की नजर

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है. कोरोना टीकाकरण स्थान के आसपास सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही आसपास के इलाकों में पुलिस पार्टी द्वारा एरिया डोमिनेशन व सर्चिंग किया जा रहा है. साथ ही जिले में नक्सली गतिविधियों को देखते हुए बालाघाट जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सभी थाना चौकियों को अलर्ट पर रखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

आगामी दो माह के लिए स्पेशल प्लान बनाया गया है. इसके साथ ही सर्चिंग तेज कर दी गई है. जिले में तैनात हॉक फोर्स, सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, कोबरा बटालियन को अलर्ट किया गया है. इसके साथ ही पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के जिले के पुलिस बल का सहयोग लिया जा रहा है.

ये भी पढ़े-MP में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी,सफाईकर्मी को लगेगा पहला टीका

गौरतलब है कि आज वो ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. शनिवार से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होगा. जिसके लिए बूथ स्तर तक की सभी तैयारियों को पुख्ता कर लिया गया है. मध्यप्रदेश में भी टीकाकरण को लेकर जो जरूरी तैयारियां की जानी थी, वह अक्टूबर महीने से ही शुरू हो गईं थीं. शनिवार से 4 दिनों तक प्रदेश के हेल्थ वर्कर्स को टीका लगना शुरू हो जाएगा.

बालाघाट। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में बनायी गई वैक्सीन के टीकाकरण का प्रथम चरण आज से शुरू किया जा रहा है. जिसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. लेकिन टीकाकरण पर नक्सलियों का साया मंडरा रहा है. नक्सली टीकाकरण अभियान में खलल पैदा करके बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है, जिसके तहत बालाघाट पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

सुरक्षा बल सतर्क

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस अभियान को सफल बनाने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. गौरतलब है कि प्रथम चरण में बालाघाट जिले में कोविड वैक्सीन टीकाकरण जिला चिकित्सालय बालाघाट और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लांजी में किया जाएगा. जहां पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए है.

कोरोना से बचाव के लिए आज से ये टीकाकरण अभियान पूरे देश में शुरू किया जा रहा है. बलाघाट जिले में कोविड वैक्सीन के लगाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. 14 जनवरी को जबलपुर संभाग से बालाघाट जिले को कोविड वैक्सीन के 9 हजार 660 डोज प्राप्त हो गए है, इन्हें जिला वैक्सीन स्टोर में सुरक्षित रखा गया है. लेकिन नक्सलियों की पैनी नजर कोरोना वैक्सीन पर है, प्रशासन को डर है कि वो इस वैक्सीन को लूट जा सकते है.

नक्सली गतिविधियों पर प्रशासन की नजर

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है. कोरोना टीकाकरण स्थान के आसपास सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही आसपास के इलाकों में पुलिस पार्टी द्वारा एरिया डोमिनेशन व सर्चिंग किया जा रहा है. साथ ही जिले में नक्सली गतिविधियों को देखते हुए बालाघाट जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सभी थाना चौकियों को अलर्ट पर रखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

आगामी दो माह के लिए स्पेशल प्लान बनाया गया है. इसके साथ ही सर्चिंग तेज कर दी गई है. जिले में तैनात हॉक फोर्स, सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, कोबरा बटालियन को अलर्ट किया गया है. इसके साथ ही पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के जिले के पुलिस बल का सहयोग लिया जा रहा है.

ये भी पढ़े-MP में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी,सफाईकर्मी को लगेगा पहला टीका

गौरतलब है कि आज वो ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. शनिवार से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होगा. जिसके लिए बूथ स्तर तक की सभी तैयारियों को पुख्ता कर लिया गया है. मध्यप्रदेश में भी टीकाकरण को लेकर जो जरूरी तैयारियां की जानी थी, वह अक्टूबर महीने से ही शुरू हो गईं थीं. शनिवार से 4 दिनों तक प्रदेश के हेल्थ वर्कर्स को टीका लगना शुरू हो जाएगा.

Last Updated : Jan 16, 2021, 6:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.