ETV Bharat / state

बाढ़ में फंसे 40 से ज्यादा लोगों को होमगार्ड के जवानों ने किया रेस्क्यू - बालाघाट होमगार्ड

बालाघाट के जमुनिया नदी में लगातार बारिश के चलते जलस्तर बढ़ गया.नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से 40 से ज्यादा ग्रामीण फंस गए. जिन्हें होमगार्ड के जवानों ने रेस्क्यू कर बचाया.

बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 11:20 PM IST

बालाघाट। लगातार बारिश के चलते बालाघाट में नदी- नाले उफान पर हैं. बैहर क्षेत्र में बहने वाली बंजर व जमुनिया नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से हर्राभाट में रहने वाले 40 से ज्यादा ग्रामीण और कई मवेशी नदी में फंस गए थे. जिन्हें रेस्क्यू कर निकाला गया.


बैहर क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 153 मिमी बारिश हुई. जिसके चलते कई नदी- नाले का जल स्तर बढ़ गया और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. बाढ़ में 40 से ज्यादा ग्रामीण और करीब 20 मवेशी फंस गए थे. दरअसल, ग्रामीण जिस रास्से से निकलते थे, वहां की पुलिया के पास कटाव बन गया और बह गया था. वहीं दूसरी ओर जमुनिया नदी का पानी लगातार बढ़ रहा था.

बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का किया रेस्क्यू


जानकारी मिलने के बाद एसडीएम ने होमगार्ड के जवानों को सूचित कर रेस्क्यू के लिये भेजा. मौसम विभाग द्वारा बालाघाट जिले में भारी बारिस की चेतावनी के मद्देनजर कलेक्टर दीपक आर्य ने बाढ़ व बचाव दल के अधिकारी कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी किए हैं.

बालाघाट। लगातार बारिश के चलते बालाघाट में नदी- नाले उफान पर हैं. बैहर क्षेत्र में बहने वाली बंजर व जमुनिया नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से हर्राभाट में रहने वाले 40 से ज्यादा ग्रामीण और कई मवेशी नदी में फंस गए थे. जिन्हें रेस्क्यू कर निकाला गया.


बैहर क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 153 मिमी बारिश हुई. जिसके चलते कई नदी- नाले का जल स्तर बढ़ गया और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. बाढ़ में 40 से ज्यादा ग्रामीण और करीब 20 मवेशी फंस गए थे. दरअसल, ग्रामीण जिस रास्से से निकलते थे, वहां की पुलिया के पास कटाव बन गया और बह गया था. वहीं दूसरी ओर जमुनिया नदी का पानी लगातार बढ़ रहा था.

बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का किया रेस्क्यू


जानकारी मिलने के बाद एसडीएम ने होमगार्ड के जवानों को सूचित कर रेस्क्यू के लिये भेजा. मौसम विभाग द्वारा बालाघाट जिले में भारी बारिस की चेतावनी के मद्देनजर कलेक्टर दीपक आर्य ने बाढ़ व बचाव दल के अधिकारी कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी किए हैं.

Intro:बालाघाट- बालाघाट में लगातार हो रही बारिस के कारण के नदी नाले उफान पर है..वहीं बैहर क्षेत्र में बहने वाली बंजर व जमुनिया नदी का जलस्तर अचानक बढने के कारण ग्राम हर्राभाट में रहने वाले तीन दर्जन से अधिक ग्रामिण जमुनिया नदी के बाढ़ के पानी में फंस गये.... हालाकि समय रहते बाढ के पानी में फंसे 40 से ज्यादा ग्रामिणो को होमगार्ड के रेस्क्यू टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया..। गौरतलब है कि बैहर क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 153 मिमी वर्षा हुई। जिसके कारण अधिकांश नदी-नाले में जल स्तर बढ़ गया व बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। हर्राभाट में जमुनिया नदी के ऊफान पर होने से हर्राभाट में टापू की स्थिति बन गई थी।मौसम विभाग द्वारा बालाघाट जिले में भारी बारिस के चेतावनी के मद्देनजर कलेक्टर दीपक आर्य ने बाढ एवं बचाव दल के अधिकारी कर्मचारियो को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी किये है....
Body:जानकारी के मुताबिक बैहर क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण हर्राभाट के एक हिस्सा टापू बन गया था। यहां पर जमुनिया नदी का पानी से यह स्थिति बन गई। जिसके कारण तीन दर्जन से ज्यादा लोग व मवेशी वहां पर फंस गये। वे जिस मार्ग से निकलते थे उस मार्ग का पुलिया के पास कटाव बन गया और वह बह गया था। दूसरी ओर जमुनिया नदी का पानी वहां पर लगातार बढ़ रहा था और पानी ने आसपास घेराव की स्थिति बना ली थी। ग्रामीणों की बसाहट उंचे पर थी बावजूद ज्यादा पानी होने की स्थिति में उनकी परेशानी बढ़ सकती थी। इसके कारण उन ग्रामीणों को बाहर निकाला जाना आवश्यक हो गया था। जिसकी सूचना एसडीएम बैहर को हुई। जिसके पश्चात एसडीएम ने बालाघाट के होमगार्ड के जवानों को सूचित कर रेस्क्यू के लिये भेजा। जिन्होने बोट के सहारे लगभग दो घंटे की रेस्क्यू करते हुये उन सभी ग्रामीणों को सकुशल बाहर निकाला। साथ ही उनके मवेशियों को भी बाहर लाया गया। इसके बाद प्रभावित परिवारों को स्कूल भवन में ठहराया गया हैं।
Conclusion:कलेक्टर दीपक आर्य से ईटीवी भारत से चर्चा करते हुये कहा कि बालाघाट में लगातार बारिस हो रही है जिससे जिले के नदी नाले उफान पर है..ऐसे बाढ राहत व बचाव दल को अलर्ट पर रखा गया है...आज जैसे ही बैहर के हर्राभाट के ग्रामिणो को जमुनिया नदी के बाढ में फंसे होने की सूचना मिली वैसे ही तत्काल एस डी एम बैहर चंद्प्रताप गोयल को रेस्क्यू टीम मौके पर भेजने आदेश दिये गये.होमगार्ड की .रेस्क्यू टीम द्वारा 40 ग्रामिणो सहित 20मवेशियो को रेस्क्यू करके सकुशल निकाल लिया गया है..वही किसानो के फसलो का नुकसान जो हुआ है उसका परीक्षण करके उसका मुवावजा दिया जायेगा....
बाईट-दीपक आर्य कलेक्टर बालाघाट
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.