बालाघाट। लगातार बारिश के चलते बालाघाट में नदी- नाले उफान पर हैं. बैहर क्षेत्र में बहने वाली बंजर व जमुनिया नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से हर्राभाट में रहने वाले 40 से ज्यादा ग्रामीण और कई मवेशी नदी में फंस गए थे. जिन्हें रेस्क्यू कर निकाला गया.
बैहर क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 153 मिमी बारिश हुई. जिसके चलते कई नदी- नाले का जल स्तर बढ़ गया और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. बाढ़ में 40 से ज्यादा ग्रामीण और करीब 20 मवेशी फंस गए थे. दरअसल, ग्रामीण जिस रास्से से निकलते थे, वहां की पुलिया के पास कटाव बन गया और बह गया था. वहीं दूसरी ओर जमुनिया नदी का पानी लगातार बढ़ रहा था.
जानकारी मिलने के बाद एसडीएम ने होमगार्ड के जवानों को सूचित कर रेस्क्यू के लिये भेजा. मौसम विभाग द्वारा बालाघाट जिले में भारी बारिस की चेतावनी के मद्देनजर कलेक्टर दीपक आर्य ने बाढ़ व बचाव दल के अधिकारी कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी किए हैं.