बालाघाट। जिले के नक्सल प्रभावित परसवाड़ा स्थित छात्रावास का क्षेत्रीय विधायक रामकिशोर कांवरे ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने छात्रावास में रह रहे छात्रों से संवाद कर उनकी समस्या सुनी और उन्हे जल्द ही दूर करने की बात कही. इससे पहले विधायक ने छात्रों की क्लास ली.
परसवाड़ा के छात्रावास पहुंचकर विधायक रामकिशोर कांवरे ने छात्रावास का औचक निरीक्षण करते हुए छात्रों से एक शिक्षक के रूप में मुलाकत की और उनकी पढ़ाई का हाल चाल जाना, वहीं विधायक ने बच्चों की क्लास भी लगाई, जहां पर बच्चों से विषयवार सवाल जवाब किए गए. इस दौरान विधायक कांवरे ने बच्चों से अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए. इसके साथ ही बीजेपी विधायक ने बच्चों को सरल और सहज तरीके से पढ़ाई करने के टिप्स भी दिए.
इस दौरान विधायक बच्चों की भोजन व्यवस्था का जायजा लेते हुए सख्त निर्देश दिए कि बच्चे देश का भविष्य है इसलिए इनके भविष्य से किसी प्रकार की खिलवाड़ नहीं किया जाने चाहिए. छात्रों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन खिलाया जाए, ताकि इनका तन और मन दोनों स्वस्थ रहे, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है उन्होंने कहा कि पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया.
विधायक ने रसोई में जाकर न केवल भोजन का जायजा लिया, बल्कि स्कूली बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया. छात्रों ने विधायक को बिजली की समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर विधायक ने कहा कि शीघ्र ही बिजली की समस्या से निजात दिलाने सोलर पैनल की व्यवस्था कराई जाएगी और यदि इसके बाद भी बिजली नहीं आती है तो वे खुद विधायक निधि से छात्रावास में सोलर पैनल लगवाएंगे.