बालाघाट। आदिवासी बाहुल्य बैहर थाने में मंगलवार को आदिवासी समाज के लोगों ने और सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन देकर फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत पर एफआईआर दर्ज कराने और कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा है. महिलाओं का कहना है कि उनकी संस्कृति, सभ्यता और रीति रिवाजों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चोट पहुंचाने का काम किया गया है.(Rakhi Sawant Tribal Video)
क्या है मामला: फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, वीडियों में राखी अपनी ड्रेस को आदिवासी कॉस्ट्यूम बताते हुए मजाक उड़ाते हुए नजर आ रही हैं. इसके बाद आदिवासी बाहुल्य तहसीलों में फिल्म अभिनेत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी से आदिवासी समुदाय की महिलाओं में खासी नाराजगी है.
एससीएसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग: मामले में बालाघाट की आदिवासी समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जिसके चलते आदिवासी समाज की महिलाओं समेत सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल के नाम से ज्ञापन भेजा. इसमें राखी सावंत के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई हैं, इसी के साथ लोगों ने कार्रवाई ना होने पर भविष्य में बालाघाट में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं.
अमीषा पटेल के खिलाफ खंडवा में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला, एक्ट्रेस ने बताया- जान को खतरा
ये पहुंचे ज्ञापन देने: जिला पंचायत उपाध्यक्ष अनुपमा नेताम, बैहर जनपद अध्यक्ष भगवती सैयाम, सोनालिका कुशराम सहित सैकड़ों आदिवासी महिलाओं के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया. उनका कहना है कि फिल्म अभिनेत्री के द्वारा उनकी संस्कृति, सभ्यता और रीति रिवाजों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चोट पहुंचाने का काम किया गया है, जिस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए.