बालाघाट। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार रोको-टोको अभियान चला रहा है. इस दौरान जो भी बिना मास्क और बेवजह बाहर घूमते हुए दिखाई दे रहा है उसके खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है.
परसवाड़ा नगर निरीक्षक रामसिंह राठौर ने चेकिंग अभियान में बिना मास्क लगाए दिखाई देने वाले राहगीरों से जुर्माना वसूल किया. पुलिस ने उन्हें मास्क भी दिया है और उन्हें सलाह दी जा रही है कि वे बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें. सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
उज्जैन: सिविल अस्पताल का निरीक्षण, दिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और इससे होने वाली मौतों का ग्राफ भी बढ़ रहा है. इस दौरान पुलिस भी लोगों को लगातार कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ पुलिस लोगों को कोरोना गाइडलाइन और कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए सख्ती भी कर रही है.