बालाघाट। बालाघाट पुलिस को देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के देवरबेली पुलिस चौकी के पुजारी टोला गांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है. दोनों नक्सलियों के शव के पास से दो रायफल बरामद किया गया है. वहीं 3 नक्सली मौके से फरार होने में सफल हो गए. फिलहाल शवों की शिनाख्त की जा रही है.
देर रात पुजारीटोला में आधा दर्जन महिला-पुरुष हथियारबंद नक्सली ग्रामीणों से बैठक करने आये थे. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने पुजारीटोला स्थित उस घर पर छापा मारा, जिसमें नक्सली मीटिंग ले रहे थे. पुलिस ने घेराबंदी कर नक्सलियों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें 1 महिला सहित दो नक्सली ढेर हो गए. वहीं अन्य घर में छिपे नक्सली फरार हो गए. पुलिस ने दोनों नक्सलियों के पास से बंदूकें, 3 से ज्यादा मैगजीन सहित अन्य सामग्रियों को जब्त किया.
नेवारवाही के पुजारी टोला में 5 नक्सलियों के आने की सूचना हॉक फोर्स को मिली थी. आईजी बालाघाट, हॉक फोर्स के सीईओ, पुलिस अधीक्षक बालाघाट सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.