ETV Bharat / state

बालाघाट में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक महिला समेत दो नक्सली ढेर, 3 फरार - हॉक फोर्स और पुलिस बल की कार्रवाई

जिले के देवरबेली पुलिस चौकी के पुजारी टोला गांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है.

बालाघाट में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 1:06 PM IST

बालाघाट। बालाघाट पुलिस को देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के देवरबेली पुलिस चौकी के पुजारी टोला गांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है. दोनों नक्सलियों के शव के पास से दो रायफल बरामद किया गया है. वहीं 3 नक्सली मौके से फरार होने में सफल हो गए. फिलहाल शवों की शिनाख्त की जा रही है.

बालाघाट में पुलिस-नक्सली मुठभेड़


देर रात पुजारीटोला में आधा दर्जन महिला-पुरुष हथियारबंद नक्सली ग्रामीणों से बैठक करने आये थे. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने पुजारीटोला स्थित उस घर पर छापा मारा, जिसमें नक्सली मीटिंग ले रहे थे. पुलिस ने घेराबंदी कर नक्सलियों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें 1 महिला सहित दो नक्सली ढेर हो गए. वहीं अन्य घर में छिपे नक्सली फरार हो गए. पुलिस ने दोनों नक्सलियों के पास से बंदूकें, 3 से ज्यादा मैगजीन सहित अन्य सामग्रियों को जब्त किया.
नेवारवाही के पुजारी टोला में 5 नक्सलियों के आने की सूचना हॉक फोर्स को मिली थी. आईजी बालाघाट, हॉक फोर्स के सीईओ, पुलिस अधीक्षक बालाघाट सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

बालाघाट। बालाघाट पुलिस को देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के देवरबेली पुलिस चौकी के पुजारी टोला गांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है. दोनों नक्सलियों के शव के पास से दो रायफल बरामद किया गया है. वहीं 3 नक्सली मौके से फरार होने में सफल हो गए. फिलहाल शवों की शिनाख्त की जा रही है.

बालाघाट में पुलिस-नक्सली मुठभेड़


देर रात पुजारीटोला में आधा दर्जन महिला-पुरुष हथियारबंद नक्सली ग्रामीणों से बैठक करने आये थे. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने पुजारीटोला स्थित उस घर पर छापा मारा, जिसमें नक्सली मीटिंग ले रहे थे. पुलिस ने घेराबंदी कर नक्सलियों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें 1 महिला सहित दो नक्सली ढेर हो गए. वहीं अन्य घर में छिपे नक्सली फरार हो गए. पुलिस ने दोनों नक्सलियों के पास से बंदूकें, 3 से ज्यादा मैगजीन सहित अन्य सामग्रियों को जब्त किया.
नेवारवाही के पुजारी टोला में 5 नक्सलियों के आने की सूचना हॉक फोर्स को मिली थी. आईजी बालाघाट, हॉक फोर्स के सीईओ, पुलिस अधीक्षक बालाघाट सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

Intro:पुलिस -नक्सलियो में मुठभेङ...1 महिला सहित 2 नक्सलियो की मौत
नक्सलियो के पास से एक एस एल आर रायफल बरामद,
हाक फोर्स व जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्यवाही


बालाघाट।बालाघाट पुलिस को देर रात उस समय एक बङी सफलता हाथ लगी जब लांजी थाना क्षेत्र के देबरबेली पुलिस चौकी के अंतर्गत पुजारीटोला में पुलिस नक्सली मुठभेङ में 1 महिला सहित दो नक्सलियो को मार गिराया...बताया जाता है कि नक्सलियो के पास से 1 एस एल आर रायफल भी बरामद किया गया है....हालाकि अभी मुठभेङ में मारे गये नक्सलियो की शिनाख्त नहीं हुयी है...जिनकी शिनाख्ती की जा रही है..वहीं मौके पर आई जी के पी वेंक्टेश्वर राव ,एस पी अभिषेक तिवारी मोके पर पहुंच गये है....
Body:
लांजी थाना क्षेत्र के देवरबेली पुलिस चौकी के ग्राम पंचायत नेवारवाही पुजारी टोला की घटना. 9 जुलाई की रात्रि 11 बजे हूआ एँकाउंटर.। 3 नक्सली मौका स्थल से फरार हो गए।।
घटना के संबंध मे प्राप्त जानकारी अनुसार 9 जुलाई की रात्रि मे नेवारवाही के पुजारी टोला मे 5 नक्सलियों के आने की सूचना हॉक फोर्स को प्राप्त हुई थी. आई जी बालाघाट हॉक फोर्स के सीईओ. पुलिस अधीक्षक बालाघाट सहित वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर तथा निर्देशन प्राप्त कर हॉक फोर्स के द्वारा नक्सलियों की ताक लगाकर बैठे थे.. पुजारी टोला के दो घरो ने नक्सली थे. रात्रि करीब 11 बजे जब दो नक्सली जिसमे एक 22 वर्षीय महिला एवं लगभग 30 वर्षीय पुरुष नक्सली ये दोनों जैसे ही घर के बाहर निकले इनके पास एक एस एल आर. और महिला के पास 315 राइफल थी पुलिस को देख दोनों ने ही पोजिसन लेकर फायर करने वाले ही थे कि हॉक फोर्स के एक जवान के द्वारा दोनों को गोली मार दी. दोनों ही नक्सली घटना स्थल पर ही मारे गए वही अन्य घर मे छुपे नक्सली भागने मे सफल हो गए. पुलिस ने दोनों नक्सलियों के पास से बंदूकें. 3 से ज्यादा मग्जीन. सहित अन्य सामग्रियों को जप्त किया है..। शव बरामद कर लिया है।



गौरतलब है कि कुछ दिनो से जिले में नक्सलियो द्वारा धुसपेठ कर बङी वारदात के अंजाम देने के फिराक में धूम रहै थे....नये दलम की गठन के बाद दलम में संख्या बढाने के नियत से नक्सल क्षेत्रो के ग्रामो में लगातार नक्सलियो द्वारा ग्रामिणो के साथ बैठके कर रहै थे....कल देर रात पुजारीटोला में आधा दर्जन महिला पुरुष हथियारबंद नक्सली ग्रामिणो से बैठक करने आये थे...उसी बीच पुलिस को मुखबिरो ने सूचना मिलने पर पुजारी टोला में जिस घर पर मिटिंग ले रहे थे वहां पर धेराबंदी करके नक्सलियो को सेरेंडर करने कहा गया लेकिन नक्सलियो द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे..पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग किया..जिसमें 1 महिला सहित दो नक्सली ढेर हो गये.... जिनके पास से एक एस एल आर रायफल भी बरामद किया गया है।
Conclusion:हालाकि अभी मौके पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ,आई जी केपी वेक्टेश्वर राव पुलिस पार्टी के साथ पहुंच गये है...बरहाल अभी दो नक्सलियो की शिनाख्त नहीं हुई है जिनकी शिनाख्ती के प्रयास किये जा रहै है...इस पुरी कार्यवाही हाक फोर्स के जवान व जिला पुलिस पुलिस बल द्वारा किया गया है।

श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.