बालाघाट। जिले की ग्रामीण थाना पुलिस ने एक गाड़ी में शराब का अवैध परिवहन कर रहे एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से हजारों रुपए की अवैध शराब जब्त की है.
![liquor recovered](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8107391_995_8107391_1595301442226.png)
प्रभारी सीएसपी अपूर्व भलावी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक वाहन में अवैध शराब की तस्करी करके ले जाया जा रहा है, जिस पर पुलिस ने गर्रा में घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा, जब वाहन की तलाशी ली गई तो देसी शराब की 15 पेटी पुलिस ने बरामद की और 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. जिसमें से 2 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि जब्त की हुई शराब की कीमत लगभग 50 हजार रूपए से ज्यादा है. पुलिस ने तीन आरोपियों गिरफ्तार किया है साथ ही इस्तेमाल हुए वाहन को भी जब्त कर लिया है.