ETV Bharat / state

उकवा माइंस की खदान धंसने से एक की मौत, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल - ukwa mine company

उकवा माइंस की खदान में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर घायल हैं. हादसा देर रात हुआ, जहां खदान धंसने से उसमें काम कर रहे मजदूरों पर मलबा गिया और वह दब गए. इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

one worker died due to collapse of mine
खदान धंसने एक की मौत
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 1:49 PM IST

बालाघाट। उकवा माइंस प्रबंधन की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. यहां खदान धंसने से यहां काम कर रहे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें से एक मजदूर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और दूसरे को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है.

खदान धंसने एक की मौत

मॉयल प्रबंधन ने कुछ भी कहने से इनकार किया

इस मामले में मॉयल प्रबंधन ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. मृतक के परिजनों ने प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने का आरोप लगाया है. हादसा मैग्नीज और इंडिया लिमिटेड (मॉयल) खदान के अंडरग्राउंड माइन्स में देर रात हुआ था. जब सेकंड लेवल के बॉटम पर आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे, उसी बीच खदान धंस गई और उसका मलबा मजदूर के ऊपर गिर गया. मलबे में दबने से दुपेन्द्र कटरे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं रेख लाल को सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है. वहीं एक मजदूर गौरीशंकर गंभीर हालत में निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती है.

उकवा मॉयल में पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

उकवा माइंस में खदान धंसने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधन मजदूरों की सुरक्षा के प्रति कोई ध्यान नहीं दे रही है. बताया जाता है कि मृतक मजदूर किसी प्राइवेट कंपनी के मजदूर हैं, उन्हें ठेकेदार द्वारा मॉयल खदान में काम करने भेजा गया था.

पुलिस कर रही कार्रवाई

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला रूपझर थाना क्षेत्र का है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि हादसा कैसे हुआ और इसमें किसकी लापरवाही है.

बालाघाट। उकवा माइंस प्रबंधन की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. यहां खदान धंसने से यहां काम कर रहे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें से एक मजदूर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और दूसरे को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है.

खदान धंसने एक की मौत

मॉयल प्रबंधन ने कुछ भी कहने से इनकार किया

इस मामले में मॉयल प्रबंधन ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. मृतक के परिजनों ने प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने का आरोप लगाया है. हादसा मैग्नीज और इंडिया लिमिटेड (मॉयल) खदान के अंडरग्राउंड माइन्स में देर रात हुआ था. जब सेकंड लेवल के बॉटम पर आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे, उसी बीच खदान धंस गई और उसका मलबा मजदूर के ऊपर गिर गया. मलबे में दबने से दुपेन्द्र कटरे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं रेख लाल को सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है. वहीं एक मजदूर गौरीशंकर गंभीर हालत में निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती है.

उकवा मॉयल में पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

उकवा माइंस में खदान धंसने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधन मजदूरों की सुरक्षा के प्रति कोई ध्यान नहीं दे रही है. बताया जाता है कि मृतक मजदूर किसी प्राइवेट कंपनी के मजदूर हैं, उन्हें ठेकेदार द्वारा मॉयल खदान में काम करने भेजा गया था.

पुलिस कर रही कार्रवाई

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला रूपझर थाना क्षेत्र का है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि हादसा कैसे हुआ और इसमें किसकी लापरवाही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.