ETV Bharat / state

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बालाघाट के रामपायली थाना क्षेत्र अंतगर्त ग्राम बेनीटोला में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में जलकर मौत
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 2:54 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 3:15 PM IST

बालाघाट। रामपायली थाना क्षेत्र अंतगर्त ग्राम बेनीटोला में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. परिजनों ने सुसराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने मिट्टी तेल डालकर आग लगाई है, जिससे उसकी मौत हो गई. नवविवाहिता की मौत से जुड़ा मामला होने के चलते खैरलांजी तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया. वहीं बालाघाट से मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मृतका की मौसी ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मृतका और उसके पति के बीच दशहरे के समय विवाद हुआ था, जिस पर दोनों को समझाया गया था. उन्होंने मृतका के स्वयं के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की बात को खारिज करते हुए, उसके पति और ससुराल वालों पर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

बालाघाट। रामपायली थाना क्षेत्र अंतगर्त ग्राम बेनीटोला में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. परिजनों ने सुसराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने मिट्टी तेल डालकर आग लगाई है, जिससे उसकी मौत हो गई. नवविवाहिता की मौत से जुड़ा मामला होने के चलते खैरलांजी तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया. वहीं बालाघाट से मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मृतका की मौसी ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मृतका और उसके पति के बीच दशहरे के समय विवाद हुआ था, जिस पर दोनों को समझाया गया था. उन्होंने मृतका के स्वयं के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की बात को खारिज करते हुए, उसके पति और ससुराल वालों पर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

Intro:वारासिवनी:28 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस


वारासिवनी (बालाघाट)रामपायली थाना क्षेत्र अंतगर्त ग्राम बेनीटोला में 28 वर्षीय नवविवाहिता राजेश्वरी खरे पति मनसलाल खरे की संदिग्ध परिस्थितियों में जल जाने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।मृतका के पति मनसलाल ने बताया कि उसकी पत्नी राजेश्वरी ने मिट्टी तेल डालकर आग लगाई है।मनसलाल ने बताया कि सुबह मैं घर के पास सड़क किनारे खड़ा था।मेरे पिता आंगन में थे और घर के अन्य सदस्य काम मे लगे थे।तभी मेरी मम्मी ने आवाज लगाई की राजेश्वरी ने आग लगा ली।तो घर के सभी लोग दौड़ के गए राजेश्वरी को कथडी से लपेटे तब तक उसकी मौत हो गई थी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे रामपायली पुलिस के प्रधान आरक्षक किशोर मने ने शव अभिरक्षा में ले लिया।नवविवाहिता की मौत से जुड़ा मामला होने के चलते खैरलांजी तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया की मौजूदगी में शव का पंचनामा कार्यवाही की गई।वही बालाघाट से आई एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।दोपहर बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए वारासिवनी लाया गया।जहां महिला चिकित्सक के नही होने के चलते लगभग 3 घंटे तक मृतका के शव का पोस्टमार्टम नही हो सका।काफी देर बाद बालाघाट से महिला चिकित्सक के पहुंचने के बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम हो सका। जिसके बाद अंतिम संस्कार हेतु राजेश्वरी का शव परिजनों को सौंप दिया गया।बताया जा रहा है कि मृतका राजेश्वरी व मनसलाल का विवाह 4 वर्ष पूर्व लालबर्रा के बघोली में हुआ था।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


मृतका की मौसी ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

मृतका राजेश्वरी की मौसी कौतिका मानेश्वर ने राजेश्वरी के पति व ससुराल वालो पर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।कौतिका मानेश्वर ने बताया कि मृतका राजेश्वरी व उसके पति मनसलाल के बीच दशहरे के समय विवाद हुआ था।जिस पर दोनों को समझाया गया था।उन्होंने राजेश्वरी के स्वयं के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की बात को खारिज करते हुए उसके पति व ससुराल वालों पर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

राजेश्वरी द्वारा स्वयं के ऊपर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगाकर आत्महत्या की गई है या उसकी हत्या की गई है।इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।नवविवाहिता की मौत से जुड़ा मामला होने के चलते मामले की जांच एसडीओपी स्तर के अधिकारी द्वारा की जाएगी।Body:बयान-(1) कौतिक मानेश्वर मृतिका की मौसी (2) मंसलाल मृतिका का पतिConclusion:
Last Updated : Oct 23, 2019, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.