बालाघाट। वारासिवनी बालाघाट मार्ग पर एक तेज रफ्तार बस की टक्कर से दोपहिया वाहन में सवार एनसीसी कर्मी की मौत हो गई. हादसे में मृतक नंदकिशोर नेशनल कैडेट कोर एनसीसी कार्यालय बालाघाट में लश्कर के पद पर पदस्थ था. हादसे के समय मृतक नंदकिशोर यादव अपनी बाइक से सड़क पार कर रहा था.
सड़क पार करते हुए वह तेज रफतार यात्री बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दुर्घटना के बाद घबराए चालक ने पहले बस स्टैंड जाकर यात्रियों को उतारा फिर सीधे पुलिस थाने में बस खड़ी कर दी. पुलिस ने बस जब्त कर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.