ETV Bharat / state

'लाल आतंक' के निशाने पर बालाघाट, नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर कहा- साथियों की शहादत का लेंगे बदला - नक्सल गतिविधी

बालाघाट जिले के बोरवन जंगल में मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने एक प्रेस नोट के जरिए अपने साथियों की शहादत का बदला लेने की धमकी दी है. जिसमें किसी भी समय बड़ी वारदात को अंजाम देने की बात कही है. जिसको लेकर बालाघाट पुलिस हाई अलर्ट पर है.

Naxalites threatened attack in balaghat
नक्सलियों ने दी हमले की धमकी
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 3:55 PM IST

बालाघाट। बालाघाट जिले में सक्रिय हो रहे नक्सली अब बदले की आग में घातक होते दिखाई दे रहे हैं. नक्सलियों ने मालखेड़ी में मुठभेड़ के बाद प्रेस नोट जारी कर धमकी दी है. जिसके बाद एसपी बालाघाट ने अलर्ट जारी कर दिया है.

नक्सलियों ने दी हमले की धमकी

यह प्रेस नोट जनमुक्ति छापामार सेना और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी कान्हा भोरमदेव डिवीजन कमेटी ने जारी किया है. फिलहाल इस पर्चे की वास्तविकता क्या है? इस पर एसपी अभिषेक तिवारी के द्वारा जांच कराई जा रही है. फिर भी इसे बोरवन जंगल में मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की ओर से प्रतिक्रिया मानी जा रही है. एसपी ने बताया कि सभी पुलिस थाना चौकियों को अलर्ट पर रख गया है. पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है. एसपी का कहना है कि पुलिस नक्सलियों की हर गतिविधियों से निपटने के लिए तैयार है.

नक्सलियों में बदले की आग

पिछले कुछ माह से बालाघाट में भारी संख्या में नक्सलियों ने पैठ बना लिए हैं, और कुछ माह में ही हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली साथियों की घटना से नक्सलियों में भारी आक्रोश है. बताया जा रहा है कि अब नक्सली आमने सामने की लड़ाई के लिए सिर पर कफन बांधे हुए हैं और अब बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. शासन प्रशासन की चिंता इस बात के लिए भी है कि राष्ट्रीय कान्हा उद्यान भी नक्सलियों के जद में होता जा रहा है. जिससे पर्यटन पर भी खासा असर पड़ेगा.

मुठभेड़ में दो महिला नक्सली हुई थी ढेर

जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के बोरवन जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सली को मार गिराया था. जिनके पास से भारी मात्रा में इंसास राइफल, 12 बोर का राइफल सहित कई सामग्री भी बरामद की गई थी. इन दोनों महिला नक्सली पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ राज्यों में लगभग 20 लाख रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित थे. मारी गई नक्सलियों में एक छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दूसरी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की रहने वाली थी.

नक्सल गतिविधियों को रोकने की रणनीति

बालाघाट में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि प्रदेश में नक्सल समर्पण नीति को और बेहतर बनाया जाएगा. इसके लिए पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य की नक्सल समपर्ण नीति का आकलन किया जाएगा. साथ ही प्रदेश के नक्सल जोन बालाघाट में केंद्र सरकार 6 कंपनियां भेजी गई है, जिससे कानून व्यवस्था और नक्सल गतिविधियों को रोकने में सफलता मिलेगी.

बालाघाट। बालाघाट जिले में सक्रिय हो रहे नक्सली अब बदले की आग में घातक होते दिखाई दे रहे हैं. नक्सलियों ने मालखेड़ी में मुठभेड़ के बाद प्रेस नोट जारी कर धमकी दी है. जिसके बाद एसपी बालाघाट ने अलर्ट जारी कर दिया है.

नक्सलियों ने दी हमले की धमकी

यह प्रेस नोट जनमुक्ति छापामार सेना और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी कान्हा भोरमदेव डिवीजन कमेटी ने जारी किया है. फिलहाल इस पर्चे की वास्तविकता क्या है? इस पर एसपी अभिषेक तिवारी के द्वारा जांच कराई जा रही है. फिर भी इसे बोरवन जंगल में मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की ओर से प्रतिक्रिया मानी जा रही है. एसपी ने बताया कि सभी पुलिस थाना चौकियों को अलर्ट पर रख गया है. पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है. एसपी का कहना है कि पुलिस नक्सलियों की हर गतिविधियों से निपटने के लिए तैयार है.

नक्सलियों में बदले की आग

पिछले कुछ माह से बालाघाट में भारी संख्या में नक्सलियों ने पैठ बना लिए हैं, और कुछ माह में ही हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली साथियों की घटना से नक्सलियों में भारी आक्रोश है. बताया जा रहा है कि अब नक्सली आमने सामने की लड़ाई के लिए सिर पर कफन बांधे हुए हैं और अब बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. शासन प्रशासन की चिंता इस बात के लिए भी है कि राष्ट्रीय कान्हा उद्यान भी नक्सलियों के जद में होता जा रहा है. जिससे पर्यटन पर भी खासा असर पड़ेगा.

मुठभेड़ में दो महिला नक्सली हुई थी ढेर

जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के बोरवन जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सली को मार गिराया था. जिनके पास से भारी मात्रा में इंसास राइफल, 12 बोर का राइफल सहित कई सामग्री भी बरामद की गई थी. इन दोनों महिला नक्सली पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ राज्यों में लगभग 20 लाख रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित थे. मारी गई नक्सलियों में एक छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दूसरी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की रहने वाली थी.

नक्सल गतिविधियों को रोकने की रणनीति

बालाघाट में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि प्रदेश में नक्सल समर्पण नीति को और बेहतर बनाया जाएगा. इसके लिए पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य की नक्सल समपर्ण नीति का आकलन किया जाएगा. साथ ही प्रदेश के नक्सल जोन बालाघाट में केंद्र सरकार 6 कंपनियां भेजी गई है, जिससे कानून व्यवस्था और नक्सल गतिविधियों को रोकने में सफलता मिलेगी.

Last Updated : Dec 22, 2020, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.