बालाघाट। जंगल में छिपकर शांत बैठे नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी का एहसास दिला दिया हैं. नक्सलियों ने संग्रहण कार्य में बाधा डालते हुए ठेकेदार द्वारा खरीदे गए तेंदूपत्ता के बंडलों में आग लगाकर वारदात को अंजाम दिया. इसके विरोध में मौके पर पर्चे भी टांगे गए. यह पूरी घटना पाथरी पुलिस चौकी अंतर्गत कन्दई गांव की बताई जा रही हैं.
बालाघाट में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 12 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
नक्सलियों ने जताया विरोध
नक्सलियों ने विरोध करते हुए पर्चों में उल्लेख किया कि बाजार में हर चीज के दाम बढ़ गए हैं. फिर तेंदूपत्ता के दाम क्यों कम है ?, जबकि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में 750 रुपए में प्रति सैंकड़ा के भाव में तेंदूपत्ता की गड्डी दी जाती हैं. जब मजदूर दाम की जानकारी लेते है, तो ठेकेदार पुलिस की धमकी देते है.