बालाघाट। प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में नक्सलियों ने सीएए का विरोध करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को पर्चे बांटे हैं. जिनमें मोदी सरकार का विरोध करते हुए सीएए वापस लेने की मांग की गई है. मामला सामने आने के बाद से जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क नजर आ रही है.
नक्सलियों ने जो पर्चे बांटे हैं, उनमें जल, जंगल, जमीन पर आदिवासी और वन निवासी जनता का अधिकार बताते हुए लिखा कि, उनके लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. बेरोजगारी के लिये केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए ग्रामीणों से केंद्र सरकार का विरोध करने की बात लिखी गई है.
बालाघाट जिले के एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि, इस तरह के पर्चों का ग्रामीण इलाकों में प्रभाव नहीं है. पुलिस लगातार इन ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण अभियान चल रही है और अलर्ट भी बनी हुई है. जिससे नक्सलियों पर दबाव बना हुआ है. उन्होंने कहा कि, मामला सामने आने के बाद सर्चिंग और बढ़ा दी गई, क्षेत्र में डोमिनेशन भी तैयार किया जा रहा है. हालांकि जब एसपी से पूछा गया कि सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दों पर नक्सली विरोध क्यों कर रहे हैं. इस पर एसपी ने कहा कि, वो इस मसले पर ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे.