बालाघाट। नगर पालिका परिषद बालाघाट में नगरपालिका अध्यक्ष अनिल धुआरे ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. इस बजट को पास कराने में सत्ता पक्ष के पसीने छूट गए. विपक्ष के हंगामे के बीच लगभग 2 अरब 56 करोड़ 55 लाख रुपये का बजट पेश किया गया. विपक्ष ने इसे कागजी बजट बताते हुए बीजेपी पर त्रुटिपूर्ण बजट पेश करने का आरोप लगाया है.
बजट सत्र चालू होते ही विपक्ष के पार्षदों ने बजट में काफी गड़बड़ियां होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. नगरपालिका परिषद में जो बजट पेश किया गया है उसमें तकनीकी रूप से कई कमियां सामने आई हैं, जिन्हें लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया. अध्यक्ष अनिल धुआरे के बजट को संशोधित करने के आश्वासन के बाद हंगामा शांत हुआ, तब जाकर बजट पेश हो पाया. विपक्ष के पार्षद शफकत खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बजट से जनता को कोई लाभ नहीं होगा. यह सिर्फ कागजी बजट है. उन्होंने नगरपालिका कर्मचारियों पर पैसे लेकर काम करने का आरोप भी लगाया है.
नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि बजट में कुल व्यय 2 अरब 55 करोड़ 75 लाख रुपये का होगा. नगरपालिका परिषद को लगभग 80 लाख रुपये का कुल लाभ होगा. वहीं जनता पर कोई टैक्स नहीं लगाया गया है. रीवा में महापौर ममता गुप्ता द्वारा बजट पेश कर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बरसने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष अजय मिश्रा ने महापौर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आशंका जताई जा रही है कि यह मामला लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा.