ETV Bharat / state

MP शराब नीति पर फिर आक्रामक मूड में उमा भारती, बोली- मेरी जान ले लेंगे शराब माफिया

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 8:24 AM IST

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शिवराज सरकार की शराब नीति को लेकर फिर आक्रामक (Uma Bharti again aggressive) हैं. उन्होंने प्रदेश की शराब नीति (MP liquor policy) पर हमला करते हुए कहा कि जब तक नई शराब नीति लागू नहीं हो जाएगी, वह चुप नहीं बैठेंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब नीति को लेकर सीएम शिवराज के साथ उनकी वार्ता होने वाली है. उमा भारती ने शराब माफिया से खुद की जान को खतरा बताया. उन्होंने कहा कि शराब व रेत माफिया मेरी जान ले लेंगे.

MP Uma Bharti again aggressive mood
MP शराब नीति पर फिर आक्रामक मूड में उमा भारती

MP शराब नीति पर फिर आक्रामक मूड में उमा भारती

बालाघाट। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती शुक्रवार देर शाम 5 बजे बालाघाट पहुंचीं. यहां उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मीडिया से चर्चा करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने मध्यप्रदेश की शराब नीति पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा का शराब से कोई सरोकार नहीं है. हम भाजपाई ही शराब का विरोध कर रहे हैं. जब तक देश में नई शराब नीति लागू नहीं हो जाएगी, तब तक चुप नही बैठूंगी.

2 अक्टूबर को सीएम से होगी चर्चा : उमा भारती ने कहा कि शराब के मुद्दे को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा संगठन का पक्ष रखेंगे और मैं जनमानस का पक्ष रखूंगी. सीएम शिवराज सरकार का पक्ष रखेंगे. हम तीनों 2 अक्टूबर को चर्चा करेंगे. इस पर सहमति बन चुकी है. इसके बाद सहमति और परामर्श के बाद नई शराब नीति लागू की जाएगी. जब तक नई शराब नीति नहीं बनेगी, तब तक मेरी आत्मा बेचैन रहेगी. उमा भारती ने कहा कि ये मेरा निजी भाव है कि शराब इस धरती पर ना हो. शराब के खिलाफ बोलना, भाजपा या सरकार के खिलाफ बोलना नहीं है? यदि ऐसा कोई सोचता है तो यह बहुत दुखद होगा.

MP Uma Bharti again aggressive mood
MP शराब नीति पर फिर आक्रामक मूड में उमा भारती

मैं बीजेपी के खिलाफ नहीं : उमा भारती ने कहा कि भाजपा का मतलब शराब नहीं है. मैं भाजपा के खिलाफ नहीं हूं, शराब के खिलाफ हूं. भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर शराब नीति बनाये और भाजपा शासित राज्यों में निर्देश जारी करे तो मप्र भी मॉडल स्टेट बन जायेगा. तीर्थ दर्शन, लाडली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह में मप्र मॉडल स्टेट बन चुका है. शराब को राजस्व का आधार बनाना यानी बच्चे का खून पीकर मां का जिंदा रहना है. सरकार को शराब के राजस्व के आधार पर जिंदा नहीं रहना चाहिए.

MP: भगवान राम और हनुमान जी पर नहीं है BJP का कॉपीराइट, कोई भी हो सकता है भक्त- उमा भारती

शराब माफिया मेरे पीछे पड़े हैं : देश में तीन दैत्य हैं शराब माफिया, खनन माफिया और पावर जनरेशन माफिया, जो तीनों मिलकर देश को निगलने में लगे हैं और मेरे पीछे पड़े हुए हैं. इस दौरान उन्होंने रेत माफिया, शराब माफिया से अपनी जान को खतरा बताया और कहा कि कहा - ये मेरी जान ले लेंगे. उमा भारती ने कहा कि मोदी जी लोकतंत्र में बहुत आस्था रखते हैं. ये हमारे यहां की परंपरा है लेकिन ये परम्परा कांग्रेस में नहीं है. राहुल गांधी देश मे भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, क्योकि राहुल गांधी को भारत टूटता हुआ दिख रहा है. जबकि हकीकत में कांग्रेस टूट रही है.

MP शराब नीति पर फिर आक्रामक मूड में उमा भारती

बालाघाट। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती शुक्रवार देर शाम 5 बजे बालाघाट पहुंचीं. यहां उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मीडिया से चर्चा करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने मध्यप्रदेश की शराब नीति पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा का शराब से कोई सरोकार नहीं है. हम भाजपाई ही शराब का विरोध कर रहे हैं. जब तक देश में नई शराब नीति लागू नहीं हो जाएगी, तब तक चुप नही बैठूंगी.

2 अक्टूबर को सीएम से होगी चर्चा : उमा भारती ने कहा कि शराब के मुद्दे को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा संगठन का पक्ष रखेंगे और मैं जनमानस का पक्ष रखूंगी. सीएम शिवराज सरकार का पक्ष रखेंगे. हम तीनों 2 अक्टूबर को चर्चा करेंगे. इस पर सहमति बन चुकी है. इसके बाद सहमति और परामर्श के बाद नई शराब नीति लागू की जाएगी. जब तक नई शराब नीति नहीं बनेगी, तब तक मेरी आत्मा बेचैन रहेगी. उमा भारती ने कहा कि ये मेरा निजी भाव है कि शराब इस धरती पर ना हो. शराब के खिलाफ बोलना, भाजपा या सरकार के खिलाफ बोलना नहीं है? यदि ऐसा कोई सोचता है तो यह बहुत दुखद होगा.

MP Uma Bharti again aggressive mood
MP शराब नीति पर फिर आक्रामक मूड में उमा भारती

मैं बीजेपी के खिलाफ नहीं : उमा भारती ने कहा कि भाजपा का मतलब शराब नहीं है. मैं भाजपा के खिलाफ नहीं हूं, शराब के खिलाफ हूं. भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर शराब नीति बनाये और भाजपा शासित राज्यों में निर्देश जारी करे तो मप्र भी मॉडल स्टेट बन जायेगा. तीर्थ दर्शन, लाडली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह में मप्र मॉडल स्टेट बन चुका है. शराब को राजस्व का आधार बनाना यानी बच्चे का खून पीकर मां का जिंदा रहना है. सरकार को शराब के राजस्व के आधार पर जिंदा नहीं रहना चाहिए.

MP: भगवान राम और हनुमान जी पर नहीं है BJP का कॉपीराइट, कोई भी हो सकता है भक्त- उमा भारती

शराब माफिया मेरे पीछे पड़े हैं : देश में तीन दैत्य हैं शराब माफिया, खनन माफिया और पावर जनरेशन माफिया, जो तीनों मिलकर देश को निगलने में लगे हैं और मेरे पीछे पड़े हुए हैं. इस दौरान उन्होंने रेत माफिया, शराब माफिया से अपनी जान को खतरा बताया और कहा कि कहा - ये मेरी जान ले लेंगे. उमा भारती ने कहा कि मोदी जी लोकतंत्र में बहुत आस्था रखते हैं. ये हमारे यहां की परंपरा है लेकिन ये परम्परा कांग्रेस में नहीं है. राहुल गांधी देश मे भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, क्योकि राहुल गांधी को भारत टूटता हुआ दिख रहा है. जबकि हकीकत में कांग्रेस टूट रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.