ETV Bharat / state

कलेक्टर पर जमकर बरसे सांसद ढालसिंह बिसेन, बैठक में नहीं बुलाने पर जताई नाराजगी

author img

By

Published : May 17, 2021, 9:55 PM IST

बालाघाट कलेक्ट्रेट ऑफिस में आपदा प्रबंधन की बैठक के दौरान जमकर बवाल कटा. सांसद ढालसिंह बिसेन ने कलेक्टर दीपक आर्य को जमकर फटकार लगाई. दरअसल इससे पहले हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में सांसद को नहीं बुलाया गया था. जिस बात पर नाराज होकर सांसद ने कलेक्टर को डांटा.

MP SHOUTED AT COLLECTOR FOR NOT INVITING HIM ON MEETING IN BALAGHAT
कलेक्टर पर जमकर बरसे सांसद ढालसिंह बिसेन

बालाघाट। कलेक्ट्रेट में आपदा प्रबंधन की बैठक के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य को सांसद ढालसिंह बिसेन ने जमकर फटकार लगाई. दरअसल इससे पहले हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में कलेक्टर ने सांसद को नहीं बुलाया था. वहीं सोमवार को हुई बैठक में जब सांसद पहुंचे, तो इस दौरान उनका गुस्सा फूट पड़ा. सांसद ने सभी के सामने कलेक्टर को फटकार लगा दी.

कलेक्टर से नाराज हुए सांसद

दरअसल कलेक्टर कार्यालय बालाघाट में आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें सभी जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे. वहीं सांसद ढालसिंह बिसेन पहली बार बैठक में शामिल हुए थे. बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर की जा रही व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों के सुझाव लिए जा रहे थे. लेकिन इससे पहले जो आपदा प्रबंधन की बैठक रखी गई थी, उसमें बालाघाट-सिवनी लोकसभा सांसद ढालसिंह बिसेन को नहीं बुलाया गया था. वह पहली बार इस आपदा प्रबंधन की बैठक में शामिल हुए थे. जिसके चलते इस बार हुई बैठक में ढालसिंह बिसेन ने नाराजगी जाहिर की.

बैठक में नहीं बुलाने पर जताई नाराजगी

कांग्रेस का नेतृत्व अभी नादान, राजनीति की बात करता है: केंद्रीय मंत्री

कलेक्टर को लगाई फटकार

सांसद ढालसिंह बिसेन ने कलेक्टर दीपक आर्य पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा, 'सांसद आपदा प्रबंधन समिति का सदस्य होता है या नहीं और अगर आप नहीं कहेंगे तो मैं नहीं आऊंगा. मैं इस समिति का सदस्य हूं, तो मुझे इससे पहले बैठक की जानकारी क्यों नही दी गई और मुझे क्यों नहीं बुलाया गया'. इस दौरान कलेक्टर सिर झुकाए खड़े रहे. इस दौरान सांसद यही नहीं रुके उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझे नहीं बुलाना चाहते तो मुझे साफ शब्दों में मना कर दें, फिर आप अपने हिसाब से काम करें मैं अपने हिसाब से काम करूंगा'. इस दौरान बैठक में राज्य आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे, बालाघाट विधायक व पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन सहित सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.

बालाघाट। कलेक्ट्रेट में आपदा प्रबंधन की बैठक के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य को सांसद ढालसिंह बिसेन ने जमकर फटकार लगाई. दरअसल इससे पहले हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में कलेक्टर ने सांसद को नहीं बुलाया था. वहीं सोमवार को हुई बैठक में जब सांसद पहुंचे, तो इस दौरान उनका गुस्सा फूट पड़ा. सांसद ने सभी के सामने कलेक्टर को फटकार लगा दी.

कलेक्टर से नाराज हुए सांसद

दरअसल कलेक्टर कार्यालय बालाघाट में आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें सभी जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे. वहीं सांसद ढालसिंह बिसेन पहली बार बैठक में शामिल हुए थे. बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर की जा रही व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों के सुझाव लिए जा रहे थे. लेकिन इससे पहले जो आपदा प्रबंधन की बैठक रखी गई थी, उसमें बालाघाट-सिवनी लोकसभा सांसद ढालसिंह बिसेन को नहीं बुलाया गया था. वह पहली बार इस आपदा प्रबंधन की बैठक में शामिल हुए थे. जिसके चलते इस बार हुई बैठक में ढालसिंह बिसेन ने नाराजगी जाहिर की.

बैठक में नहीं बुलाने पर जताई नाराजगी

कांग्रेस का नेतृत्व अभी नादान, राजनीति की बात करता है: केंद्रीय मंत्री

कलेक्टर को लगाई फटकार

सांसद ढालसिंह बिसेन ने कलेक्टर दीपक आर्य पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा, 'सांसद आपदा प्रबंधन समिति का सदस्य होता है या नहीं और अगर आप नहीं कहेंगे तो मैं नहीं आऊंगा. मैं इस समिति का सदस्य हूं, तो मुझे इससे पहले बैठक की जानकारी क्यों नही दी गई और मुझे क्यों नहीं बुलाया गया'. इस दौरान कलेक्टर सिर झुकाए खड़े रहे. इस दौरान सांसद यही नहीं रुके उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझे नहीं बुलाना चाहते तो मुझे साफ शब्दों में मना कर दें, फिर आप अपने हिसाब से काम करें मैं अपने हिसाब से काम करूंगा'. इस दौरान बैठक में राज्य आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे, बालाघाट विधायक व पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन सहित सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.