ETV Bharat / state

MP Road Accident: नर्मदापुरम में ट्रक से टकराने पर 1 बस यात्री की मौत, बालाघाट में टायर फटने से मैकेनिक की मौत - नर्मदापुरम में बस एक्सीडेंट

एमपी में मंगलावार को नर्मदापुरम और बालाघाट में 2 हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकी दर्जन भर यात्री घायल हो गए. (MP Road Accident) नर्मदापुरम में बस हादसे का शिकार हो गई जबकी बालाघाट में ट्रैक्टर में हवा भरते समय टायर फटने से मकैनिक की मौत हो गई.

narmadapuram bus accident
नर्मदापुरम में बस एक्सीडेंट
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 10:32 AM IST

नर्मदापुरम/बालाघाट। एमपी में मंगलवार को सड़क हादसे सामने आए. (MP Road Accident) नर्मदापुरम में मंगलवार की सुबह एक बस ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से जा टकराई. हादसे में 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए जबकि इलाज के दौरान 1 यात्री मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं बालाघाट जिले से भी दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां रामपायली थाना के बांसी के चौराहे पर ट्रैक्टर में हवा भरते समय ट्रैक्टर का टायर फटने से मैकेनिक दशरथ मरावी की दर्दनाक मौत हो गई.

नर्मदापुरम में बस एक्सीडेंट: एसडीओपी मदनमोहन समर ने बताया कि बस उज्जैन से बालाघाट जा रही थी. सुबह करीब 6.15 बजे शोभापुर के पास बस एक ट्रक में पीछे से जा घुसी. बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. (Narmadapuram Bus Accident) बस में करीब 30 से 35 लोग बैठे थे करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिन्हें पिपरिया, सोहागपुर ले जाया गया है. एक यात्री की पिपरिया अस्पताल में मौत हुई है. गंभीर घायलों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया जा रहा है. मौके पर पहुंचे सोहागपुर एसडीओपी मदन मोहन समर, टीआई प्रवीण कुमार चौहान, चौकी प्रभारी वर्षा धाकड़ समेत पुलिस स्टॉफ और ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाल अस्पताल भेजा. एक्सीडेंट का सही कारणों का पता नही चला है.

MP से चार धाम जा रही बस में लगी आग, CM बोले- सरकार खड़ी है अपने नागरिकों के साथ

ट्रैक्टर में हवा भरते समय फटा टायर: बालाघाट के बांसी में ट्रैक्टर में हवा भरते समय ट्रैक्टर का टायर फटने से मैकेनिक दशरथ मरावी की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी अनुसार घटना बांसी चौराहा पर बांसी निवासी मैकेनिक दशरद मरावी ट्रैक्टर के पिछले हिस्से के टायर में हवा भर रहा था लेकीन अचानक ही टायर फट गया और टायर की रिंग दसरथ के सर पर तेजी से उछलते हुए टकरा गई, जिससे दसरथ दूर जाकर गिरा और इसके सर फट गया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. प्रदर्शियो ने कहा कि टायर में हवा का प्रेशर पढ़ने से ट्रैक्टर का टायर फट गया और दशरथ की मौके पर ही मौत हो गई, यह मंजर जिसने भी देखा वह काप सा गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम के लिए शव को वारासिवनी अस्पताल भेजा है.

नर्मदापुरम/बालाघाट। एमपी में मंगलवार को सड़क हादसे सामने आए. (MP Road Accident) नर्मदापुरम में मंगलवार की सुबह एक बस ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से जा टकराई. हादसे में 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए जबकि इलाज के दौरान 1 यात्री मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं बालाघाट जिले से भी दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां रामपायली थाना के बांसी के चौराहे पर ट्रैक्टर में हवा भरते समय ट्रैक्टर का टायर फटने से मैकेनिक दशरथ मरावी की दर्दनाक मौत हो गई.

नर्मदापुरम में बस एक्सीडेंट: एसडीओपी मदनमोहन समर ने बताया कि बस उज्जैन से बालाघाट जा रही थी. सुबह करीब 6.15 बजे शोभापुर के पास बस एक ट्रक में पीछे से जा घुसी. बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. (Narmadapuram Bus Accident) बस में करीब 30 से 35 लोग बैठे थे करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिन्हें पिपरिया, सोहागपुर ले जाया गया है. एक यात्री की पिपरिया अस्पताल में मौत हुई है. गंभीर घायलों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया जा रहा है. मौके पर पहुंचे सोहागपुर एसडीओपी मदन मोहन समर, टीआई प्रवीण कुमार चौहान, चौकी प्रभारी वर्षा धाकड़ समेत पुलिस स्टॉफ और ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाल अस्पताल भेजा. एक्सीडेंट का सही कारणों का पता नही चला है.

MP से चार धाम जा रही बस में लगी आग, CM बोले- सरकार खड़ी है अपने नागरिकों के साथ

ट्रैक्टर में हवा भरते समय फटा टायर: बालाघाट के बांसी में ट्रैक्टर में हवा भरते समय ट्रैक्टर का टायर फटने से मैकेनिक दशरथ मरावी की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी अनुसार घटना बांसी चौराहा पर बांसी निवासी मैकेनिक दशरद मरावी ट्रैक्टर के पिछले हिस्से के टायर में हवा भर रहा था लेकीन अचानक ही टायर फट गया और टायर की रिंग दसरथ के सर पर तेजी से उछलते हुए टकरा गई, जिससे दसरथ दूर जाकर गिरा और इसके सर फट गया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. प्रदर्शियो ने कहा कि टायर में हवा का प्रेशर पढ़ने से ट्रैक्टर का टायर फट गया और दशरथ की मौके पर ही मौत हो गई, यह मंजर जिसने भी देखा वह काप सा गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम के लिए शव को वारासिवनी अस्पताल भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.