बालाघाट। नगरीय निकाय की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बालाघाट जिले के बैहर नगर परिषद और मलाजखंड नगर पालिका में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो है. नगर परिषद बैहर के 14 वार्डों में पार्षदों का चुनाव होना है. जबकि एक वार्ड निर्विरोध हो चुका है. बैहर के 14 वार्डों 12411 मतदाता शहर की सरकार चुनेंगे. जबकि मलाजखंड के 24 वार्डों में 25710 मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे. (Balaghat Urban Body Election Voting) (MP Nikay Chunav 2022) (MP Nikay Chunav Voting)
बैहर में 60, मलाजखंड में 75 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर: नगर परिषद बैहर में 14 वार्डों के लिए 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि मलाजखंड में 24 वार्डों के लिए 38 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बैहर में 60 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर हैं तो वहींं मलाजखंड में 75 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर हैं. चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु प्रशासनिक तौर पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दोनों नगरीय निकायों में मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके इसको लेकर पुलिस चौकन्नी है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में इन दोनों ने निकायों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई है. नगरीय निकाय बैहर और मलाजखंड स्थित कार्यालय, फैक्ट्री एवं दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बिना किसी व्यवधान के मतदान करने के लिए सार्वजनिक रूप से अवकाश घोषित किया गया है. (Balaghat Urban Body Election Voting) (MP Nikay Chunav 2022) (MP Nikay Chunav Voting)