बालाघाट। जिले के लालबर्रा थाना अंतर्गत बिरसोला में रविवार शाम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद टोल प्लाजा पर ग्रामीणों ने हल्ला बोल दिया. देर रात नाराज ग्रामीणों ने पहले तो टोल नाके में तोड़फोड़ की. उसके बाद आगजनी की घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुये बल प्रयोग करके ग्रामीणों को खदेड़ा. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है.
आग से सारा सामान राख : बिरसोला निवासी 20 वर्षीय युवक अंकित उईके की मौत के बाद लवादाटोल नाके से गांव के लोगों ने दुर्घटना करने वाले वाहन की जानकारी मांगी. लेकिन टोल नाका में कार्यरत कर्मियों द्वारा मना किये जाने से आक्रोशित लोगों ने रास्ते में शव को रखकर चक्काजाम कर दिया. इसके बाद टोल नाका पर देर रात्रि में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. इससे टोल नाके में लगे सीसीटीवी, कंप्यूटर, फर्नीचर सहित पूरी सामग्री जलकर खाक हो गई. वहीं टोल नाके में आगजनी के बाद फायर वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया.
गांव में तनाव व्याप्त : घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति निर्मित है. लवादा और बिरसाला में पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हंगामा कर रही भीड़ को वहां से खदेड़ा गया. मामले की जांच चल रही है.