बालाघाट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बालाघाट के जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने वाले हैं. जल्द ही बालाघाट के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 55 जवानों को नक्सली एनकाउंटर करने पर ये प्रमोशन देने वाले हैं. गौरतलब है कि बीते 4 दशकों से नक्सली समस्या से बालाघाट जूझ रहा है. इसमें साल 2022 में नक्सलियों के खिलाफ की गई कार्रवाई बालाघाट के इतिहास में दर्ज हो गई है. नक्सलियों के खिलाफ नक्सल उन्मूलन के इतिहास में एक साल में सर्वाधिक नक्सलियों को मारने का रिकॉर्ड वर्ष 2022 में ही बना है.
बीता साल उल्लेखनीय रहा : साल 2022 में बालाघाट में दो बड़ी घटनाओं में हॉक फोर्स और पुलिस के जवानों ने मिलकर बड़े इनामी नक्सलियों को ना केवल मार गिराया बल्कि अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए. खासकर नवंबर में जामसेहरा और दिसंबर में हर्राटोला में नक्सली एनकाउंटर में बड़े नक्सलियों को मार गिराने की सफलता में शामिल की गई है. इसलिए 55 जवानों को पुलिस मुख्यालय ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का निर्णय लिया है. जिसके आदेश जारी हो गये हैं.
दो एनकाउंटर रहे अहम : दोनों ही एनकाउंटर में शामिल 28 और 27 जांबाज जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की सिफारिश जिला पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा की गई थी. इसका प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने पीएचक्यु को भेजा था. जहां पुलिस महानिदेशक द्वारा बालाघाट पुलिस अधीक्षक द्वारा भेजे गये आदेश को अनुमति प्रदान कर दी है. गौरतलब हो कि 30 नवंबर को गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत हॉक फोर्स और नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सलियों के शवों के साथ ही पुलिस ने एक एके-47, एक रायफल सहित अन्य नक्सली सामग्री बरामद की थी. जामसेरा फॉरेस्ट चौकी के पास हुए इस एनकाउंटर में तीन राज्यों के दो इनामी नक्सली कमांडर और जोन समन्वयक ढेर हो गये थे. जिनके पास से एके-47 रायफल सहित अन्य सामग्री बरामद की गई थी.
बालाघाट में गश्त के दौरान हॉक फोर्स को मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक सामग्री के साथ अन्य सामान जब्त
12 लाख का इनामी नक्सली ढेर : इस एनकाउंटर में सुकमा जिले के भेज्जी थाना अंतर्गत पालगुडेम निवासी भोरमदेव एरिया कमेटी का कमांडर राजेश उर्फ नंदा वंजाम, जोन समन्व्यक महाराष्ट्र गढ़चिरोली जिले के कासनसुर थाना अंतर्गत नरगुड़ा निवासी गणेश को जवानों ने ढेर कर दिया था. वहीं, 18 दिसंबर को कान्हा भोरमदेव के सक्रिय नक्सली कबीर उर्फ सुरेन्द्र के सुरक्षागार्ड 12 लाख के इनामी नक्सली रूपेश को मार गिराया था. रूपझर थाना अंतर्गत पाथरी चौकी के हर्राटोला के जंगल में यह मुठभेड़ हुई थी.
जामसेहरा और हर्राओटा एनकाउंटर में नक्सलियों को मारकर अपनी जाबांजी दिखाने वाले 55 जवानों को आउट ऑफ प्रमोशन देने के लिए मैंने पीएचक्यू को प्रस्ताव भेजा था. जिसे डीजी ने अनुमति दे दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा.
-समीर सौरभ, पुलिस अधीक्षक, बालाघाट