बालाघाट। यह आदेश तत्काल प्रभावी हो गया है. पशु मालिकों से कहा गया है कि वे अपने पशुओं को गौशाला या उनके आश्रय स्थल पर सुरक्षित कर लें. इस आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी गांवों एवं नगरीय क्षेत्रों में इस आशय की मुनादी कर जन सामान्य को इसकी सूचना देने के निर्देश दिये गये हैं.
![lumpy virus Prohibition cattle haat market](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-blg-01-lampi-vayras-pkgp10072_26092022144453_2609f_1664183693_25.jpg)
पशु चिकित्सा विभाग ने दी सलाह : बालाघाट जिले में लगातार मिल रहे लंपी बीमारी के संदिग्ध मवेशी. भटेरा में सामने आया है मामला. मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने जांच सैंपल लिए हैं. पशु चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त उपसंचालक डॉ. घनश्याम परते और उनकी टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने गौवंश के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेज दिए है. इस दौरान उन्होंने मवेशी मालिकों को सावदानी बरतते हुए मवेशियों को रखने वाली जगह पर साफ-सफाई रखने, नियमित रूप से धुआं करने मवेशियों के शरीर में मक्खी, मच्छर को न बैठने देने की सलाह दी है.
MP Balaghat lumpy virus, Prohibition cattle haat market