बालाघाट। मध्यप्रदेश में भले ही भाजपा का जादू चल गया हो, लेकिन बालाघाट में कांग्रेस बड़ा उलटफेर करने में सफल रही. यहां कांग्रेस ने दिग्गजों को शिकस्त देकर एक बार फिर अपना परचम लहरा दिया है. बालाघाट से मंत्री गौरीशंकर बिसेन 29 हजार से अधिक के रिकार्ड मतों से अनुभा मुंजारे से हार गए तो वहीं परसवाड़ा विधानसभा में भी मंत्री रामकिशोर कावरे को करारी हार झेलनी पड़ी. मधु भगत ने उन्हें 25 हजार से अधिक मतों से शिकस्त दी. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक मधु भगत ने अपने विजय जुलूस के दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि लाडली बहना योजना का जादू मंत्री के भ्रष्टाचार पर भारी पड़ा.
विजय जुलूस निकाला : परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से ऐतिहासिक विजय हासिल करने के बाद शुक्रवार को नवनिर्वाचित विधायक मधु भगत परसवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने व्यापारियों के साथ ही आमजनों का आभार व्यक्त किया. वहीं डीजे की धुन पर कांग्रेसी कार्यकर्ता जमकर झूमते नजर आए. कांग्रेस का विजय जुलूस परसवाड़ा बस स्टैंड से होकर बिजाटोला चौक तक निकाला गया, जहां आमजन मानस के अभिवादन के साथ समापन किया गया. विजय जुलूस के दौरान जगह-जगह पर नवनिर्वाचित विधायक मधु भगत का फूलमालाओं से स्वागत किया गया.
ALSO READ: |
फलों से तौले गए मधु भगत : विजय जुलुस के दौरान कार्यकर्ताओं के उत्साह का ठिकाना नहीं रहा. बिजाटोला चौक पर विधायक मधु भगत को कार्यकर्ताओं ने गोद मे उठाकर तराजू तक लेकर गए, जहां मधु भगत को फलों से तौला गया. जुलूस के बाद सम्बोधन में मधु भगत ने कहा कि ये परसवाड़ा की जनता की जीत है, जो भी वादे जनता से किये गए हैं, उन्हें पूरा करना मेरा फर्ज है. नवनिर्वाचित विधायक मधु भगत ने इस दौरान मंत्री कावरे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मंत्री के भ्रष्टाचार पर लाडली बहना योजना का भी जादू नहीं चल पाया. जिस तरह से मंत्री के राज में लोगों का शोषण व लूटपाट किया गया, कहीं न कहीं जनता उससे त्रस्त हो चुकी थी. इसके अलावा विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ.