बालाघाट। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र स्थित सीनियर ब्यॉज हॉस्टल का विधायक रामकिशोर जायजा लेने पहुंचे. जहां हॉस्टल अधीक्षक की गैर मौजूदगी पाए जाने पर विधायक ने नाराजगी जताई है. वहीं जवाबदार अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
बालाघाट के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र स्थित सीनियर हॉस्टल चंदना का विधायक रामकिशोर कावरे ने औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान विधायक रामकिशोर कावरे छात्रावास में रहने वाले बच्चों से मिले. उनसे हॉस्टल की समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की. इस दौरान बच्चों ने कहा कि उन्हें यहां पर मीनू के आधार पर खाना नहीं दिया जाता है.
साथ ही रात में भी सेवा में ना कोई कर्मचारी और ना अधिकारी मौजूद होते हैं. जिसके चलते बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस दौरान विधायक कावरे द्वारा बच्चों से पढ़ाई संबंधी चर्चा की. बच्चों ने बताया कि कोचिंग की सुविधा नहीं होने से उन्हें पढ़ाई में दिक्कत आती है. वहीं विधायक ने कोचिंग की व्यवस्था के लिए उच्चाधिकारियों से चर्चा कर हल निकालने की बात कही. निरीक्षण के दौरान मौके पर पहुंचे अधीक्षक को अव्यवस्थाओं पर विधायक ने जमकर लताड़ लगाई. साथ ही उनके खिलाफ लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की बात कही.
वहीं इस मामले में अधीक्षक ज्ञानसिंह ने गलती कबुल करते हुए कहा कि उनके द्वारा कुछ अनियमितताएं हुईं हैं. जिन्हें वे तुरंत सुधारेंगे. साथ ही आने वाले समय में किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो उसके लिए वे खुद जिम्मेदार रहेंगे.