बालाघाट। कोरोना काल में क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए वारासिवनी विधायक और मप्र खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल लगातार प्रयासरत है. तीसरी लहर को लेकर लगातार विधायक क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में दौरा कर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है और विभागीय अधिकारियों से लिए गए फिडबैक के बाद तीसरी लहर से बचाव की तैयारी के लिए नगर के अम्बेडकर भवन मे बनाए गए कोविड सेंटर पहूंचकर अहम निर्णय लिए. उन्होने विधायक निधी के माध्यम सें 50 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन, 10 एसी, 10 वाटरकुलर और 60 आक्सीजन सिलेंडर स्वास्थ्य विभाग को दिए.
- महिला प्रसुति केंद्र की विधायक ने की तारीफ
विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र मे महिला प्रसुति वाले केंद्रों में बेहतर सुविधाए है और सभी केंद्रों में प्रसव करवाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत स्वास्थ्य विभाग को नहीं होती है. इसे और बेहतर बनाने के लिए विधायक निधी और कोरोना रिलिफ फंड के माध्यम से बुलाई गई साम्रीयों को जितने भी महिला प्रसुति वाले केंद्र है वहां पहूंचाया जा रहा है, जितने भी महिला प्रसुति वाले स्वास्थ्य केंद्र है वहां पर एक एसी, एक वाटर कुलर, 2 ऑक्सीजन सिंलेंडर और ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें पहूंचाई जा रही है. जिससे की प्रसुति के क्षेत्र मे महिलाओं को किसी भी प्रकार कोई दिक्कत ना हो और महिला सहित बच्चा भी स्वस्थ रहे.