बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन ने आज आम्बेडकर चौक बालाघाट में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए, कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे कर्मचारियों का सम्मान किया और उन्हें सुरक्षा किट प्रदान की.
कोरोना महामारी संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा घर-घर जाकर सर्दी-खांसी एवं बुखार से पीड़ित मरीजों का सर्वे किया जा रहा है. सर्वे का ये काम स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता एवं आशा कार्यकर्त्ताओं द्वारा किया जा रहा है. सर्वे कार्य में जुटे इन कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स कहा जा रहा है, जो घर-घर जाकर कोरोना के संदिग्ध मरीजों का पता लगा रहे हैं. इन कोरोना वॉरियर्स को गर्मियों के दिनों में कठिन परिश्रम करना पड़ रहा है. ऐसे में इन कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा जिला प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.
इन कोरोना वॉरियर्स के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े ग्राम कुम्हारी की महिलाओं के समूह ने सुरक्षा किट तैयार की है. जिला प्रशासन ने कोरोना वॉरियर्स के लिए दो हजार सुरक्षा किट तैयार की हैं. प्रत्येक किट में मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, हैंडग्लबस, ओआरएस का घोल और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई गई हैं. विधायक बिसेन ने आज बालाघाट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज कटरे, माधुरी खंडेलकर, रानू बोपचे, स्वास्थ्य विभाग की एएनएम एवं नगर पालिका के अमले को सुरक्षा किट का वितरण किया. विधायक बिसेन ने कहा कि, कोरोना वॉरियर्स अपना काम बहुत अच्छे से कर रहे हैं और उन्हें प्रोत्साहन के साथ सुरक्षा प्रदान करना हम सबकी जिम्मेदारी है.
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनी सिंह, अपर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, बालाघाट एसडीएम केसी बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश बेदुआ उपस्थित थे.