बालाघाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत जिले के वारासिवनी नगरपालिका परिसर में भाजपा सरकार में खनिज विकास निगम अध्यक्ष और विधायक प्रदीप जायसवाल ने नगर के 15 वार्डों के पात्र लोगों को खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का फायदा पहुंचे. उन्हें समय पर खाद्यान्न भी उपलब्ध हो सके, लेकिन कार्ड होने के बावजूद भी पात्रता पर्ची ना होने से इन लोगों को बीते दो सालों तक सरकारी राशन से वंचित रहना पड़ा.
प्रदीप जायसवाल ने कहा जिनके गरीबी रेखा के कार्ड बने हुए हैं, लेकिन उनके पास राशन लेने की पात्रता नहीं हैं. ऐसे लोगों को पात्रता पर्ची जारी करने के आदेश सीएम शिवराज ने दिए हैं, जिसके बाद वारासिवनी के 15 वार्डों के 106 पात्र लोगों को आज नपा परिसर में विधायक जायसवाल द्वारा पर्चियों का वितरण किया गया.
इस दौरान विधायक जायसवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई धांधलियों पर भी सवाल उठाते हुए कर्मचारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के कार्यो में लगे जिम्मेदार कर्मचारियों ने आर्थिक स्वार्थ को साधने के लिए जरूरतमंदों के बजाए ऐसे लोगों के भी मकान स्वीकृत कर दिए गए. जिनके पूर्व से ही पक्के मकान हैं, सरकारी सेवाओं में हैं. ऐसे लोगों को इस योजना से लाभ दिलाया गया हैं, जो अनुचित है.
प्रदीप जायसवाल ने कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वे सुधर जाएं और ईमानदारी से लोंगों के कार्य करें या फिर सजा भुगतने तैयार रहें. प्रदेश सरकार के इस कार्यक्रम के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा के पूर्व विधायक डॉ. योगेंद्र निर्मल सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारियों, नपा सीएमओ द्वारा आमंत्रित किया गया था, लेकिन इस कार्यक्रम में कोई भी भाजपाई नहीं पहुंचा, जो शहर में चर्चा का विषय बना रहा है.