ETV Bharat / state

बालाघाट में मिला केरल से लापता मूक बधिर युवक, सुरक्षित वापस भिजवाया गया - मोहम्मद सफी

बालाघाट में वारासिवनी पुलिस ने केरल से लापता एक मूक-बधिर युवक को केरल पुलिस को सौंप दिया है. यह युवक अप्रैल 2018 से लापता था.

युवक
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 3:22 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी पुलिस ने केरल राज्य के कन्नूर से लापता मूक-बधिर युवक मोहम्मद सफी को सकुशल केरल वापस भिजवा दिया है. वारासिवनी पुलिस थाने पहुंचे केरल पुलिस के 2 सदस्यीय दल को मोहम्मद सफी को सौंप दिया गया.

बालाघाट में मिला केरल से लापता मूक बधिर युवक

वारासिवनी पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक उमेश दिएवार ने बताया कि 1 सितंबर को बुदबुदा गांव का रहने वाला दीपक चौबे एक मूकबधिर युवक को थाने लाया था. उसे यह युवक 31 सितंबर को सावंगी-कटंगझरी मार्ग पर मिला था. बोलने में असमर्थ युवक ने दीपक को अंग्रेजी में लिखकर अपना नाम मोहम्मद सफी और पता कन्नूर राज्य केरल बताया.

युवक द्वारा बताए गए फोन नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि युवक केरल राज्य में स्थित चाइल्ड वर्किंग कमेटी में रहता है, लेकिन माता-पिता के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. जिसके बाद पुलिस द्वारा युवक को सुरक्षा के मद्देनजर थाने में ही रखा गया. इसी दौरान वारासिवनी में रहने वाले केरल निवासी शिबू विक्टर को पुलिस के माध्यम से जानकारी मिली कि केरल का रहने वाला एक मूकबधिर युवक जो कि भटककर यहां आ गया था, वारासिवनी पुलिस थाने में है.

सूचना के बाद शिबू विक्टर थाने पहुंचे. मोहम्मद सफीसे शिबू विक्टर द्वारा जब उसकी भाषा में बातचीत कर केरल में एसपी स्तर के अधिकारियों से चर्चा की गई, तब जाकर पता चला कि मोहम्मद सफीअप्रैल 2019 से केरल से लापता है. जिसकी कन्नूर सब डिवीजन के थालासरई पुलिस थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज है. सूचना मिलने पर केरल पुलिस के आरक्षक लिमनेष और इस्माइल वारासिवनी पहुंचे, जहां मोहम्मद सफीको केरल पुलिस को सौंप दिया गया है.

बालाघाट। वारासिवनी पुलिस ने केरल राज्य के कन्नूर से लापता मूक-बधिर युवक मोहम्मद सफी को सकुशल केरल वापस भिजवा दिया है. वारासिवनी पुलिस थाने पहुंचे केरल पुलिस के 2 सदस्यीय दल को मोहम्मद सफी को सौंप दिया गया.

बालाघाट में मिला केरल से लापता मूक बधिर युवक

वारासिवनी पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक उमेश दिएवार ने बताया कि 1 सितंबर को बुदबुदा गांव का रहने वाला दीपक चौबे एक मूकबधिर युवक को थाने लाया था. उसे यह युवक 31 सितंबर को सावंगी-कटंगझरी मार्ग पर मिला था. बोलने में असमर्थ युवक ने दीपक को अंग्रेजी में लिखकर अपना नाम मोहम्मद सफी और पता कन्नूर राज्य केरल बताया.

युवक द्वारा बताए गए फोन नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि युवक केरल राज्य में स्थित चाइल्ड वर्किंग कमेटी में रहता है, लेकिन माता-पिता के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. जिसके बाद पुलिस द्वारा युवक को सुरक्षा के मद्देनजर थाने में ही रखा गया. इसी दौरान वारासिवनी में रहने वाले केरल निवासी शिबू विक्टर को पुलिस के माध्यम से जानकारी मिली कि केरल का रहने वाला एक मूकबधिर युवक जो कि भटककर यहां आ गया था, वारासिवनी पुलिस थाने में है.

सूचना के बाद शिबू विक्टर थाने पहुंचे. मोहम्मद सफीसे शिबू विक्टर द्वारा जब उसकी भाषा में बातचीत कर केरल में एसपी स्तर के अधिकारियों से चर्चा की गई, तब जाकर पता चला कि मोहम्मद सफीअप्रैल 2019 से केरल से लापता है. जिसकी कन्नूर सब डिवीजन के थालासरई पुलिस थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज है. सूचना मिलने पर केरल पुलिस के आरक्षक लिमनेष और इस्माइल वारासिवनी पहुंचे, जहां मोहम्मद सफीको केरल पुलिस को सौंप दिया गया है.

Intro:वारासिवनी(बालाघाट)- वारासिवनी पुलिस ने केरल राज्य के कन्नूर से विगत 6 अप्रैल 2019 से लापता मुकबाधिर युवक मोहम्मद रफी उम्र 20 वर्ष को केरल पुलिस से संपर्क साध कर सकुशल वापस भिजवा दिया है।आज दोपहर केरल से वारासिवनी पुलिस थाने पहुंचे केरल पुलिस के 2 सदस्यीय दल को मोहम्मद रफी को सौंप दिया गया है।वारासिवनी पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक उमेश दिएवार ने बताया कि गत 1 सितंबर को थाना क्षेत्र अंतर्गत सरईटोला ग्राम बुदबुदा निवासी दीपक पिता भोजराज चौबे द्वारा गत 1 सितंबर की सुबह लगभग 10 बजे एक मुकबाधिर युवक को थाने लाया गया था।उसके द्वारा बताया गया कि गत 31 सितंबर की

रात्रि लगभग 10 बजे सावंगी-कटंगझरी मार्ग पर उक्त युवक रो रहा था।यह बोलता व सुनता नही मुकबाधिर है।तथा अपना नाम लिखकर अंग्रेजी में मोहम्मद रफी  पिता मुनीर नजमा शफी निवासी कन्नूर केरल बताया।युवक द्वारा बताए गए फोन नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि युवक केरल राज्य में स्थित चाइल्ड वर्किंग कमेटी में रहता है।लेकिन उक्त युवक के माता-पिता के संबंध में कोई जानकारी नही मिल सकी।जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त युवक को सुरक्षार्थ थाने में ही रखा गया।इस दौरान वारासिवनी में रहने वाले केरल निवासी शिबू विक्टर को पुलिस के माध्यम से जानकारी मिली कि केरल का रहने वाला एक मुकबाधिर युवक जो कि भटककर यहां आ गया था वारासिवनी पुलिस थाने में है।वे थाने पहुंचे,शिबू द्वारा उक्त युवक को अपने घर से खाना खिलवाकर उसे नए कपड़े भी दिए गए।उक्त युवक से शिबू विक्टर द्वारा जब उसकी भाषा मे वार्तालाप कर केरल में एसपी स्तर के अधिकारियों से चर्चा की।तब जाकर पता चला कि उक्त युवक अप्रैल 2019 से केरल से लापता है जिसकी कन्नूर सबडिवीजन के थालासरई पुलिस थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज है।जिसके बाद 2 दिन पूर्व ही केरल पुलिस के आरक्षक लिमनेष एवं इस्माइल वारासिवनी के लिए केरल से रवाना हुए थे।जो आज वारासिवनी पहुंचा जहा मोहम्मद शफी को केरल पुलिस को सौंप दिया गया है।


इस पूरे घटनाक्रम में वारासिवनी थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश,प्रधान आरक्षक उमेश दीएवार,दुर्गा प्रसाद शिवालय,महिला प्रधान आरक्षक सुशीला टेकाम महिला आरक्षक रानू,अंजू पटले आरक्षक गजेंद्र पटले की सराहनीय भूमिका रही।Body:बयान -(1) लिमनेष आरक्षक केरल पुलिस (2) उमेश डीएवारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.