ETV Bharat / state

मंत्री प्रदीप जायसवाल ने गौशाला और आंगनबाड़ी केंद्र का किया लोकार्पण

बालाघाट पहुंचे खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने गौशाला और आंगनबाड़ी का लोकार्पण किया, इस दौरान उनके साथ विधायक तामलाल सहारे भी मौजूद रहे.

author img

By

Published : Feb 4, 2020, 12:03 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 8:04 PM IST

Gaushala and Anganwadi center inauguration
गौशाला और आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण

बालाघाट। खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कटंगी विकासखंड के कटेदरा गांव में 36.33 लाख रुपये की लागत से बनाई गई कामधेनु गौशाला का लोकार्पण किया. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक तामलाल सहारे भी मौजूद रहे. गौशाला को लोकार्पण करने के बाद मंत्री जायसवाल ने आंगनबाड़ी केंद्र का भी उद्घाटन किया.

गौशाला और आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण

इस अवसर पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवल ने कहा कि, कांग्रेस ने चुनाव के समय जनता से वादा किया था किस गौ सेवा के लिए गांवों में गौशाला बनाएंगे. प्रदेश सरकार की योजना के अतंर्गत 2019-2020 में 5 गौशालाओं का निर्माण किया गया है, जिसमें वारासिवनी विकासखंड के बिठली गांव, किरनापुर विकासखंड के पिपरझरी गांव, बैहर विकासखण्ड के गढ़ी गांव और बिरसा विकासखण्ड के भूतना गांव में बनाई गई है. गौशालाओं का लोकार्पण माह जनवरी, फरवरी 2020 में कर दिया गया है. अगले वित्तीय वर्ष में भी गौशालाओं का निर्माण किया जाएगा. गौशाला बनाने का मुख्य उद्देश्य आवारा घूमने वाले पशुओं को सुरक्षित रखना है.

गौशाला संचालन की जिम्मेदारी आजीविका मिशन के समूह को दी गई है. कंडे व स्टिक बनाने के लिए मशीन भी लगाई जाएगी. गौशाला निर्माण करने से ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा.

बालाघाट। खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कटंगी विकासखंड के कटेदरा गांव में 36.33 लाख रुपये की लागत से बनाई गई कामधेनु गौशाला का लोकार्पण किया. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक तामलाल सहारे भी मौजूद रहे. गौशाला को लोकार्पण करने के बाद मंत्री जायसवाल ने आंगनबाड़ी केंद्र का भी उद्घाटन किया.

गौशाला और आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण

इस अवसर पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवल ने कहा कि, कांग्रेस ने चुनाव के समय जनता से वादा किया था किस गौ सेवा के लिए गांवों में गौशाला बनाएंगे. प्रदेश सरकार की योजना के अतंर्गत 2019-2020 में 5 गौशालाओं का निर्माण किया गया है, जिसमें वारासिवनी विकासखंड के बिठली गांव, किरनापुर विकासखंड के पिपरझरी गांव, बैहर विकासखण्ड के गढ़ी गांव और बिरसा विकासखण्ड के भूतना गांव में बनाई गई है. गौशालाओं का लोकार्पण माह जनवरी, फरवरी 2020 में कर दिया गया है. अगले वित्तीय वर्ष में भी गौशालाओं का निर्माण किया जाएगा. गौशाला बनाने का मुख्य उद्देश्य आवारा घूमने वाले पशुओं को सुरक्षित रखना है.

गौशाला संचालन की जिम्मेदारी आजीविका मिशन के समूह को दी गई है. कंडे व स्टिक बनाने के लिए मशीन भी लगाई जाएगी. गौशाला निर्माण करने से ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा.

Intro:बालाघाट। बालाघाट के  कटंगी विकासखंड के ग्राम कटेदरा में 36 .33लाख रुपये की लागत से बनाई गई 100 गायों की क्षमता वाली कामधेनु  गौशाला का खनिज मंत्री  प्रदीप जायसवाल जी एवं विधायक तामलाल सहारे ने लोकार्पण किया । इसके साथ ही गौशाला का निरीक्षण भी किया गया और गौ माता की पूजा भी की गई।वही आंगनबाड़ी भवन का भी लोकार्पण भी किया।Body:खनिज मंत्री  प्रदीप जायसवल  ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के समय जनता से वादा किया था कि वे गौसेवा के लिए गांवों में गौशाला बनायेंगें। हमारी सरकार का यह वादा पूरा हो रहा है। इस वर्ष बालाघाट जिले में 05 गौशाला बनाई गई है। अगले वित्तीय वर्ष में भी गौशालाओं का निर्माण किया जायेगा। कटेदरा में गौशाला बनने से इस क्षेत्र में आवारा घूमने वाले पशुओं को इस गौशाला में रखा जायेगा। इस गौशाला के संचालन के लिए आजीविका मिशन के समूह को जिम्मेदारी दी जायेगी। गौशाला में गोबर के कंडे एवं स्टिक बनाने के लिए मशीन भी लगाई जायेगी। शासन का प्रयास है कि गौशाला में गौसेवा के साथ ही ग्रामीणों को रोजगार के अवसर सुलभ हो सके।Conclusion:गौरतलब है कि प्रदेश शासन की योजना के अतंर्गत वर्ष 2019-20 में बालाघाट जिले में पांच गौशालाओं का निर्माण किया गया है।वारासिवनी विकासखंड के ग्राम बिठली एवं किरनापुर विकासखंड के ग्राम पिपरझरी , बैहर विकासखण्ड के गढ़ी एवं बिरसा विकासखण्ड के भूतना में बनाई गई गौशालाओं का लोकार्पण माह जनवरी, फरवरी  2020 में कर दिया गया है।
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
Last Updated : Feb 4, 2020, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.