बालाघाट। खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कटंगी विकासखंड के कटेदरा गांव में 36.33 लाख रुपये की लागत से बनाई गई कामधेनु गौशाला का लोकार्पण किया. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक तामलाल सहारे भी मौजूद रहे. गौशाला को लोकार्पण करने के बाद मंत्री जायसवाल ने आंगनबाड़ी केंद्र का भी उद्घाटन किया.
इस अवसर पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवल ने कहा कि, कांग्रेस ने चुनाव के समय जनता से वादा किया था किस गौ सेवा के लिए गांवों में गौशाला बनाएंगे. प्रदेश सरकार की योजना के अतंर्गत 2019-2020 में 5 गौशालाओं का निर्माण किया गया है, जिसमें वारासिवनी विकासखंड के बिठली गांव, किरनापुर विकासखंड के पिपरझरी गांव, बैहर विकासखण्ड के गढ़ी गांव और बिरसा विकासखण्ड के भूतना गांव में बनाई गई है. गौशालाओं का लोकार्पण माह जनवरी, फरवरी 2020 में कर दिया गया है. अगले वित्तीय वर्ष में भी गौशालाओं का निर्माण किया जाएगा. गौशाला बनाने का मुख्य उद्देश्य आवारा घूमने वाले पशुओं को सुरक्षित रखना है.
गौशाला संचालन की जिम्मेदारी आजीविका मिशन के समूह को दी गई है. कंडे व स्टिक बनाने के लिए मशीन भी लगाई जाएगी. गौशाला निर्माण करने से ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा.