ETV Bharat / state

CAA पर बोले मंत्री प्रदीप जायसवाल, कहा- असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की है कोशिश - CAA

बालाघाट पहुंचे प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि, यह जनता को असली मुद्दों से भटकाने के लिए लाया गया है. उन्होंने कहा कि, जनता को असली मुद्दे से भटकाने में मोदी-शाह मास्टर हैं.

Minister Pradeep Jaiswal
मंत्री प्रदीप जायसवाल
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 1:19 PM IST

बालाघाट। प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने CAA को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनता को असली मुद्दे से भटकाने में मोदी-शाह मास्टर हैं. यह जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है, जिसने देश को आग के हवाले कर दिया. अपनी कमजोरी छिपाने के लिये, ऐसे मुद्दे लाये जा रहे हैं, जिससे देश में उपद्रव हो और इनकी कमजोरी छिपी रहे.

मंत्री प्रदीप जायसवाल का CAA को लेकर बयान

दो दिवसीय प्रवास पर अपने गृह नगर बालाघाट पहुंचे प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि, जिस प्रकार से मोदी सरकार ने जल्दबाजी में नोटबंदी का निर्णय लिया था. उसका दुष्परिणाम यह हुआ कि जीडीपी 9 प्रतिशत से ढाई प्रतिशत पर रह गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी गलती नहीं मानती है.

जायसवाल का कहना है कि अभी देश की जनता को CAA की आवश्यकता नहीं थी. देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है, महंगाई के कारण जनता परेशान है, वित्तीय संकट से सरकार उबर नहीं पा रही है. इस सब पर ध्यान देने के बजाय देश की जनता को असली मुद्दों से भटकाने के लिये इस तरह के मुद्दे लाए जा रहे हैं. इस फैसले का दुष्परिणाम देश की जनता को लंबे समय तक भुगतना पड़ेगा.

बालाघाट। प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने CAA को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनता को असली मुद्दे से भटकाने में मोदी-शाह मास्टर हैं. यह जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है, जिसने देश को आग के हवाले कर दिया. अपनी कमजोरी छिपाने के लिये, ऐसे मुद्दे लाये जा रहे हैं, जिससे देश में उपद्रव हो और इनकी कमजोरी छिपी रहे.

मंत्री प्रदीप जायसवाल का CAA को लेकर बयान

दो दिवसीय प्रवास पर अपने गृह नगर बालाघाट पहुंचे प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि, जिस प्रकार से मोदी सरकार ने जल्दबाजी में नोटबंदी का निर्णय लिया था. उसका दुष्परिणाम यह हुआ कि जीडीपी 9 प्रतिशत से ढाई प्रतिशत पर रह गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी गलती नहीं मानती है.

जायसवाल का कहना है कि अभी देश की जनता को CAA की आवश्यकता नहीं थी. देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है, महंगाई के कारण जनता परेशान है, वित्तीय संकट से सरकार उबर नहीं पा रही है. इस सब पर ध्यान देने के बजाय देश की जनता को असली मुद्दों से भटकाने के लिये इस तरह के मुद्दे लाए जा रहे हैं. इस फैसले का दुष्परिणाम देश की जनता को लंबे समय तक भुगतना पड़ेगा.

Intro:बालाघाट।पुरे देश में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाया गया नागरिक संसोधन बिल का बिरोध हो रहा है....ऐसे में प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल कहा पीछे रहते उन्होने ने भी केंद्र सरकार द्वारा लाये गये नागरिक संसोधन बिल पर केंद्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को आङे हाथो लेते हुये कहा कि जनता को उनकी असली मुद्दे से  भटकाने  में मोदी शाह मास्टर है....यह निर्णय जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है...देश को आग के हवाले कर दिया...अपनी कमजोरी छुपाने के लिये ऐसे मुद्दे लाये जा रहै है....देश में उपद्रव हो और उनकी  कमजोरी से देश की जनता का ध्यन हट जाये.....Body:दो दिवसीय प्रवास पर अपने गृह नगर बालाघाट पहुंचे प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने नागरिक संसोधन बिल 2019 पर बङा बयान देते हुये कहा कि केद्र सरकार द्वारा लाया गया यह बिल जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है..जिस प्रकार से मोदी सरकार ने जल्दबाजी में नोटबंदी का निर्णय लिया था ...उसका दुष्परिणाम यह हुआ कि जहां जीडीपी 9 प्रतिशत था वह आज ढाई प्रतिशत पर रह गया है..भाजपा अपनी गलती नहीं मानती है...अभी देश की जनता को नागरिक संसोधन बिल की आवश्यकता नहीं थी...हम आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहै है....महंगाई के कारण जनता परेशान है...वित्तीय संकट से सरकार उबर नहीं पा रही है...इस सब पर ध्यान देने के बजाय देश की जनता को असली मुद्दो को ढकाने के लिये इस तरह के बिल को देश की  जनता के बीच मुद्दे लाया जा रहा है...देश में उपद्रव हो और हमारी कमजोरी से देश की जनता का घ्यान हट जाये...बी जे पी सरकार जहां जहां फेल हुयी है...जनता का घ्यान अपनी तरफ से हटाने के लिये ..अपनी असफलता को छुपाने के लिये जनता के बीच ऐसे मुद्दे लाये जा रहै है....प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह इस मामले में मास्टर है.....Conclusion:देश को आग के हवाले कर दिया...यह बिल अभी नहीं लाना था...जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है...इसके कारण देश की जनता को कई वर्षो तक इसका दुष्परिणाम भुगतना पङेगा...
बाईट- प्रदीप जायसवाल          खनिज मंत्री म.प्र शासन
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.