बालाघाट। बीते 2 जनवरी को वारासिवनी के खरखड़ी में हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोंगो की मौत के बाद मंगलवार को प्रदेश के खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे और नागोसे परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही पीड़ित परिवार को शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार के दुखों को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मंत्री ने परिजनों से मिलकर जताई संवेदना
बीते दो जनवरी को हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी, मंगलवार को मंत्री ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की.
प्रदीप जायसवाल पहुंचे कौथुरना गांव
बालाघाट। बीते 2 जनवरी को वारासिवनी के खरखड़ी में हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोंगो की मौत के बाद मंगलवार को प्रदेश के खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे और नागोसे परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही पीड़ित परिवार को शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार के दुखों को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
Intro:बालाघाट:सड़क दुर्घटना में मृतकों के पारिजनों से मिले खनिज मंत्री जायसवाल
वारासिवनी (बालाघाट )-- बीते एक जनवरी को वारासिवनी के खरखड़ी में हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोंगो की मौत के बाद आज मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम कोथुरना पहुंचकर सड़क दुर्घटना में नागौसे परिवार के 3 लोगो की मृत्यु हो जाने पर परिवार से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की,और पीड़ित परिवार को शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। मंत्री जायसवाल ने पीड़ित परिजनों से कहा कि पीड़ित परिवार के दुखों को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगें।गौरतलब है कि वारासिवनी तहसील के ग्राम कोथुरना निवासी नारायण नागोसे, पत्नी साविता नागोसे एवं बालक नैतिक नागोसे दो पहिया वाहन से 2 जनवरी को सुबह 6 बजे नागपुर के लिए निकले थे।तभी खरखड़ी गांव में खैरलांजी से रामपायली की ओर आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवार नागोसे को टककर मार दी थी।जिससे नारायण नागोसे की मौके पर ही मौत हो गयी और उनकी पत्नी सविता नागोसे ने खैरलांजी अस्पताल एवं बालक नैतिक नागोसे ने इलाज के लिए तुमसर ले जाते समय रास्ते मे ही दम तोड़ दिया था।Body:बयान --प्रदीप जायसवाल खनिज मंत्री मप्रConclusion:
वारासिवनी (बालाघाट )-- बीते एक जनवरी को वारासिवनी के खरखड़ी में हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोंगो की मौत के बाद आज मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम कोथुरना पहुंचकर सड़क दुर्घटना में नागौसे परिवार के 3 लोगो की मृत्यु हो जाने पर परिवार से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की,और पीड़ित परिवार को शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। मंत्री जायसवाल ने पीड़ित परिजनों से कहा कि पीड़ित परिवार के दुखों को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगें।गौरतलब है कि वारासिवनी तहसील के ग्राम कोथुरना निवासी नारायण नागोसे, पत्नी साविता नागोसे एवं बालक नैतिक नागोसे दो पहिया वाहन से 2 जनवरी को सुबह 6 बजे नागपुर के लिए निकले थे।तभी खरखड़ी गांव में खैरलांजी से रामपायली की ओर आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवार नागोसे को टककर मार दी थी।जिससे नारायण नागोसे की मौके पर ही मौत हो गयी और उनकी पत्नी सविता नागोसे ने खैरलांजी अस्पताल एवं बालक नैतिक नागोसे ने इलाज के लिए तुमसर ले जाते समय रास्ते मे ही दम तोड़ दिया था।Body:बयान --प्रदीप जायसवाल खनिज मंत्री मप्रConclusion: