बालाघाट। जिले के वारासिवनी में कोरोना से हो रही परेशानी को लेकर थाना परिसर में एसडीएम संदीप सिंह, एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव और थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने नगर के व्यवसाइयों और समाज के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. जिसमें सभी से बेवजह घरों से बाहर ना निकलने, सार्वजनिक स्थलों पर बेवजह भीड़ ना लगाने धार्मिक स्थलों पर ना जाते हुए घरों में ही पूजापाठ, नमाज पढ़ने की बात कहते हुए अपने अपने धर्मों के लोगों को समझाने की अपील की है.
साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों से कहा गया कि वे उपभोक्ताओं के ऑर्डर मिलने पर उन्हें निर्धारित मूल्य पर ही सामग्री घर पहुंचा कर दें. अगर किसी व्यवसाई द्वारा उपभोक्ताओं से निर्धारित कीमत से अधिक कीमत लेने की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी एसडीएम द्वारा दी गई है.
बाइक से अनावश्यक घूमने पर जब्त होगी बाइक
एसडीएम संदीप सिंह ने कहा कि शहर में कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाइक से घर से बाहर ना निकलें. अगर ऐसा करते हुए कोई भी पाया जाता है तो बाइक जब्त करने के साथ ही उस पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.