बालाघाट। लांजी थाना अंतर्गत पितकोना के ग्राम मुंडा में आधा दर्जन हथियारबंद नक्सलियों ने एक ग्रामीण की बीच चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान नक्सलियों ने नक्सल पर्चे भी छोड़े हैं, जिसमें लिखा है कि जो लोग पुलिस की मुखबिरी करेंगे उनका यही हाल होगा. वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि मृतक बृज लाल पन्द्रे नक्सलियों के दल का सदस्य था. पैसों के लेनदेन के कारण उसकी नक्सलियों ने हत्या की है, मृतक पुलिस मुखबिर कभी नहीं रहा.
यह है मामला-
- जिले के पितकोना पुलिस चौकी के ग्राम मुंडा का रहने वाला बृज लाल पन्द्रे वर्तमान में वन विकास समिति मुंडा का अध्यक्ष था.
- गुरूवार देर रात आधा दर्जन से ज्यादा महिला और पुरुष हथियारबंद नक्सलियों ने उसे घर से निकालकर चौराहे पर लाये और उसकी हत्या कर दी.
- घटनास्थल पर मलाजखंड एरिया कमेटी के नाम से नक्सली पर्चे मिले, जिनमें लिखा 'पुलिस मुखबिरों सावधान, पुलिस का नहीं जनता का साथ दो जो लोग कारू जैसा करेगा उसका भी यही हश्र होगा, इसलिए पुलिस के पैसों की लालच में न आये और बहुमूल्य जान न गवाएं.'
- नक्सलियों ने 1 हफ्ते पूर्व पितकोना व चौरई के जंगल में नक्सली पर्चे फेंके थे जिसमें 8 से 10 पुलिस मुखबिरों के नाम लिखे थे.
- कारण माना जा रहा है कि नक्सलियों की धमकी का कोई असर नहीं होने के कारण नक्सलियों ने बृजलाल की हत्या कर दी.
- पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी बताया मृतक बृजलाल 1993 से 2011 तक मलाजखंड नक्सली दलम में रहा है उस पर 9 से ज्यादा मामले दर्ज थे. 2014 में बृजलाल ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.
- पुलिस का कहना है कि पर्चों से जो बात सामने आई उससे यही समझ में आ रहा है कि बृजलाल पुलिस का मुखबिर करता था जिसके कारण नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी.
- बालाघाट सीमा पर लगातार पुलिस की सक्रियता के चलते तेंदूपत्ता संग्राहकों से नक्सलियों से वसूली नहीं की कर पा रहे हैं, इसलिये वारदात को अंजाम दिया है.
- बालाघाट जिले में 3 अलग-अलग दलों में 40 से 50 नक्सली घूम रहे हैं.