ETV Bharat / state

बीच चौराहे पर ग्रामीण को नक्सलियों ने मारी गोली, पर्चे में लिखा 'मुखबिरी की तो होगा यही हाल ' - बालाघाट

बालाघाट के ग्राम मुंडा में आधा दर्जन हथियारबंद नक्सलियों ने एक ग्रामीण की बीच चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या कर दी गई है.

एसपी कार्यालय बालाघाट
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 11:00 PM IST

बालाघाट। लांजी थाना अंतर्गत पितकोना के ग्राम मुंडा में आधा दर्जन हथियारबंद नक्सलियों ने एक ग्रामीण की बीच चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान नक्सलियों ने नक्सल पर्चे भी छोड़े हैं, जिसमें लिखा है कि जो लोग पुलिस की मुखबिरी करेंगे उनका यही हाल होगा. वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि मृतक बृज लाल पन्द्रे नक्सलियों के दल का सदस्य था. पैसों के लेनदेन के कारण उसकी नक्सलियों ने हत्या की है, मृतक पुलिस मुखबिर कभी नहीं रहा.

बीच चौराहे पर ग्रामीण को नक्सलियों ने मारी गोली

यह है मामला-

  • जिले के पितकोना पुलिस चौकी के ग्राम मुंडा का रहने वाला बृज लाल पन्द्रे वर्तमान में वन विकास समिति मुंडा का अध्यक्ष था.
  • गुरूवार देर रात आधा दर्जन से ज्यादा महिला और पुरुष हथियारबंद नक्सलियों ने उसे घर से निकालकर चौराहे पर लाये और उसकी हत्या कर दी.
  • घटनास्थल पर मलाजखंड एरिया कमेटी के नाम से नक्सली पर्चे मिले, जिनमें लिखा 'पुलिस मुखबिरों सावधान, पुलिस का नहीं जनता का साथ दो जो लोग कारू जैसा करेगा उसका भी यही हश्र होगा, इसलिए पुलिस के पैसों की लालच में न आये और बहुमूल्य जान न गवाएं.'
  • नक्सलियों ने 1 हफ्ते पूर्व पितकोना व चौरई के जंगल में नक्सली पर्चे फेंके थे जिसमें 8 से 10 पुलिस मुखबिरों के नाम लिखे थे.
  • कारण माना जा रहा है कि नक्सलियों की धमकी का कोई असर नहीं होने के कारण नक्सलियों ने बृजलाल की हत्या कर दी.
  • पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी बताया मृतक बृजलाल 1993 से 2011 तक मलाजखंड नक्सली दलम में रहा है उस पर 9 से ज्यादा मामले दर्ज थे. 2014 में बृजलाल ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.
  • पुलिस का कहना है कि पर्चों से जो बात सामने आई उससे यही समझ में आ रहा है कि बृजलाल पुलिस का मुखबिर करता था जिसके कारण नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी.
  • बालाघाट सीमा पर लगातार पुलिस की सक्रियता के चलते तेंदूपत्ता संग्राहकों से नक्सलियों से वसूली नहीं की कर पा रहे हैं, इसलिये वारदात को अंजाम दिया है.
  • बालाघाट जिले में 3 अलग-अलग दलों में 40 से 50 नक्सली घूम रहे हैं.

बालाघाट। लांजी थाना अंतर्गत पितकोना के ग्राम मुंडा में आधा दर्जन हथियारबंद नक्सलियों ने एक ग्रामीण की बीच चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान नक्सलियों ने नक्सल पर्चे भी छोड़े हैं, जिसमें लिखा है कि जो लोग पुलिस की मुखबिरी करेंगे उनका यही हाल होगा. वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि मृतक बृज लाल पन्द्रे नक्सलियों के दल का सदस्य था. पैसों के लेनदेन के कारण उसकी नक्सलियों ने हत्या की है, मृतक पुलिस मुखबिर कभी नहीं रहा.

बीच चौराहे पर ग्रामीण को नक्सलियों ने मारी गोली

यह है मामला-

  • जिले के पितकोना पुलिस चौकी के ग्राम मुंडा का रहने वाला बृज लाल पन्द्रे वर्तमान में वन विकास समिति मुंडा का अध्यक्ष था.
  • गुरूवार देर रात आधा दर्जन से ज्यादा महिला और पुरुष हथियारबंद नक्सलियों ने उसे घर से निकालकर चौराहे पर लाये और उसकी हत्या कर दी.
  • घटनास्थल पर मलाजखंड एरिया कमेटी के नाम से नक्सली पर्चे मिले, जिनमें लिखा 'पुलिस मुखबिरों सावधान, पुलिस का नहीं जनता का साथ दो जो लोग कारू जैसा करेगा उसका भी यही हश्र होगा, इसलिए पुलिस के पैसों की लालच में न आये और बहुमूल्य जान न गवाएं.'
  • नक्सलियों ने 1 हफ्ते पूर्व पितकोना व चौरई के जंगल में नक्सली पर्चे फेंके थे जिसमें 8 से 10 पुलिस मुखबिरों के नाम लिखे थे.
  • कारण माना जा रहा है कि नक्सलियों की धमकी का कोई असर नहीं होने के कारण नक्सलियों ने बृजलाल की हत्या कर दी.
  • पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी बताया मृतक बृजलाल 1993 से 2011 तक मलाजखंड नक्सली दलम में रहा है उस पर 9 से ज्यादा मामले दर्ज थे. 2014 में बृजलाल ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.
  • पुलिस का कहना है कि पर्चों से जो बात सामने आई उससे यही समझ में आ रहा है कि बृजलाल पुलिस का मुखबिर करता था जिसके कारण नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी.
  • बालाघाट सीमा पर लगातार पुलिस की सक्रियता के चलते तेंदूपत्ता संग्राहकों से नक्सलियों से वसूली नहीं की कर पा रहे हैं, इसलिये वारदात को अंजाम दिया है.
  • बालाघाट जिले में 3 अलग-अलग दलों में 40 से 50 नक्सली घूम रहे हैं.
Intro:बालाघाट।बालाघाट के लांजी थाना अंतर्गत पितकोना के ग्राम मुंडा में आधा दर्जन हथियारबंद नक्सलियों में एक ग्रामीण को बीच चौराहे में गोली मारकर हत्या कर दी।वही नक्सलियों ने नक्सल पर्चे भी छोड़े है जिसमे लिखा है कि जो लोग पुलिस की मुखबिरी करेंगे उनका यही हश्र होगा।वही पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि मृतक बृज लाल पन्द्रे नक्सलियों के दलम का पहले सदस्य था...पैसों के लेनदेन के कारण उसकी नक्सलियों ने हत्या की है न कि पुलिस मुखबिरी के कारण।वह कभी भी पुलिस मुखबिर नही था।


Body:जिले के पितकोना पुलिस चौकी के ग्राम मुंडा का रहने वाला बृज लाल पन्द्रे वर्तमान में वन विकास समिति मुंडा का अध्यक्ष भी है।कल देर रात अपने घर में खाना खा रहा था तभी आधा दर्जन से ज्यादा महिला एवं पुरुष हथियारबंद नक्सली घर में घुस कर उसे पीछे से हाथ बांधकर गांव के चौराहे पर ले गए। जहां उसको गोली मारकर हत्या कर दी साथ ही नक्सलियों ने घटनास्थल पर कुछ नक्सली पर्चे भी छोड़ें। मलाजखंड एरिया कमेटी के नाम से पर्चे में नक्सलियों ने लिखा पुलिस मुखबिरो सावधान.. पुलिस का नहीं जनता का साथ दो... जो लोग भी कारू जैसा पुलिस मुखबिरी करेगा उसका भी यही हश्र होगा।इसलिए पुलिस के पैसों की लालच में न आये और बहुमूल्य जान न गवाएं।

आपको बता दूं कि नक्सलियों ने 1 हफ्ते पूर्व पितकोना व चौरई के जंगल में नक्सली पर्चे फेंके थे जिसमें 8 से 10 पुलिस मुखबिर ओं के नाम लिखे थे ।उन्हें पुलिस का मुखबिरी करने से मना किया गया था।पर्चों में लिखा था कि यदि पुलिस मुखबिरी करते रहेंगे तो सावधान रहने की चेतावनी दी थी। यह भी एक कारण माना जा रहा है कि नक्सलियों की धमकी का इन मुखबिरो पर कोई असर नहीं हुआ होगा जिसके कारण नक्सलियों ने बृजलाल की गोली मारकर हत्या कर दी।


Conclusion:पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि मृतक बृजलाल 1993 से 2011 तक मलाजखंड नक्सली दलम में रहा है उस पर 9 से ज्यादा मामले दर्ज थे। बताया जाता है कि 2014 में बृजलाल ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था उसके बाद से अपने ग्राम मुंडा में ही रहकर शांतिपूर्ण जीवन यापन कर रहा था हालाकी पुलिस ने इससे एक दो बार संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन उसने पुलिस को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया था पुलिस का कहना है कि पर्चो से जो बात सामने आई उससे यही समझ में आ रहा है कि बृजलाल पुलिस का मुखबिर करता था जिसके कारण नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी ।आस पास से जो जानकारी मिली है की वन विकास समिति का ब्रजलाल अध्यक्ष था नक्सलियों से पैसों की लेनदेन के कारण विवाद हुआ होगा जिस कारण नक्सलियों ने हत्या की होगी।

पुलिस का कहना है कि बालाघाट जिले के सीमा पर लगातार पुलिस की सक्रियता बनी हुई है जिस कारण से नक्सली इस बार तेंदूपत्ता संग ग्राहकों से नक्सलियों ने वसूली नहीं की कर पाए वसूली का टारगेट पूरा नहीं होने से वह परेशान होकर ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं ।अभी बालाघाट जिले में तीन अलग-अलग दलम में 40 से 50 नक्सली घूम रहे हैं पुलिस द्वारा लगातार की जाने वाली सर्चिंग से नक्सली एक जगह रह नहीं पाते ओर बड़ी वारदात को अंजाम नही दे पाते है।

बाइट चंदन लाल उइके पूर्व सरपंच
बाइट अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक बालाघाट

श्रीनिवास चौधरी इटीवी भारत बालाघाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.