बालाघाट। जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र के नांदगांव में 30 वर्षीय अजय नंदलाल इनवाते की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई, जहां मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया हैं.
नांदगांव निवासी अजय नंदलाल इनवाते अपने भाई सुनील के साथ खेत गया हुआ था. खेत में काम करने के दौरान लगभग शाम 6 बजे उसे जहरीले सांप ने काट दिया, जिसे उसने बिच्छू समझा था. शाम के बाद जब दोनों भाई घर वापस लौटे, तो अजय ने घर में परिजनों को बताया कि उसे बिच्छू ने काट लिया है, लेकिन परिजनों द्वारा कोई इलाज नहीं कराया गया.
अजय ने रात में भोजन किया, लेकिन उसके बाद वह उल्टी करने लगा. हालांकि कुछ देर बाद वह सो गया, लेकिन रात में जब उसकी तबीयत खराब होने लगी, तो परिजनों ने दवा की तलाश की, मगर दवा नहीं मिलने पर परिजन तत्काल आगरी गांव इलाज के लिए लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया था.
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृत युवक के शव को नांदगांव से वारासिवनी लाया गया, जहां चिकित्सक डॉक्टर कमलेश झोड़े द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.