ETV Bharat / state

गांव में घुसे तेंदुए से ग्रामीणों में खौफ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा - बालाघाट न्यूज

बालाघाट के लौगुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ओदा में एक तेंदुआ घुस गया, जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई, हालांकि मौके पर आई वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया है.

Leopard enters a village in Balaghat district
गांव में घुसा तेंदुआ
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 2:05 PM IST

बालाघाट। जिले के लौगुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ओदा में ग्रामीण उस समय दहशत आ गये जब मवेशी बांधने वाले कमरे में एक तेंदुआ घुस गया, देखते देखते पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद देर रात रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.

गांव में घुसा तेंदुआ


तेंदुआ बकरी का शिकार करने के लिए आया था और उसने मवेशी के कमरे में घुसकर बकरी को अपना शिकार भी बनाया. जिससे गांव के लोग डरे हुए थे, देर रात रेस्क्यू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. गांव में तेंदुए के घुसे होने की सूचना के बाद उसे देखने के लिए वहां लोगों का हुजूम लग गया था.


मामले की सूचना वन विभाग को तुरंत ही दे दी गई थी. चूंकि तेंदुआ एक छोटे से कमरे में घुस गया था इस लिए रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करना पड़ी. टीम ने सबसे पहले तार की फेंसिंग से उस कमरे की घेराबंदी की और उसके बाद उस मकान में पिंजरा लगाया तब जाकर कड़ी मशक्कत से तेंदुआ को पकड़ा जा सका.

बालाघाट। जिले के लौगुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ओदा में ग्रामीण उस समय दहशत आ गये जब मवेशी बांधने वाले कमरे में एक तेंदुआ घुस गया, देखते देखते पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद देर रात रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.

गांव में घुसा तेंदुआ


तेंदुआ बकरी का शिकार करने के लिए आया था और उसने मवेशी के कमरे में घुसकर बकरी को अपना शिकार भी बनाया. जिससे गांव के लोग डरे हुए थे, देर रात रेस्क्यू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. गांव में तेंदुए के घुसे होने की सूचना के बाद उसे देखने के लिए वहां लोगों का हुजूम लग गया था.


मामले की सूचना वन विभाग को तुरंत ही दे दी गई थी. चूंकि तेंदुआ एक छोटे से कमरे में घुस गया था इस लिए रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करना पड़ी. टीम ने सबसे पहले तार की फेंसिंग से उस कमरे की घेराबंदी की और उसके बाद उस मकान में पिंजरा लगाया तब जाकर कड़ी मशक्कत से तेंदुआ को पकड़ा जा सका.

Intro:बालाघाट।बालाघाट के लौगुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ओदा में ग्रामीण उस समय दहशत आ गये जब ग्रामीण के  मवेशी  बाधने के कोठा में तेंदुआ घुस गया । जिसके कारण पूरे ग्राम में अफरा तफरी का माहौल निर्मित होगया।हालांकि जिसकी सूचना पर वन विभाग का अमला को दिया गया...वनविभाग की रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद देर रात्रि में रेस्क्यू कर उसे पिंजरा में पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया ।                      Body:जानकारी के मुताबिक वन ग्राम  ओदा  में तेंदुआ घुस आने की सूचना शाम में वन विभाग को मिली थी जिसके पश्चात वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पिंजरा लगाकर रेस्क्यू  का अभियान चलाया । क्योंकि तेंदुआ  एक छोटे से कमरे में घुस आया था ।जिसके चलते वन विभाग की टीम ने सबसे पहले तार की फेंसिंग से तार उस कमरे की घेराबंदी की और उसके बाद उस मकान में पिंजरा लगाया गया। Conclusion:जानकारी में आया कि तेंदुआ बकरी खाने के लिए पहुंचा था और उसने मवेशी के कोठे में घुसकर बकरी को अपना शिकार भी बनाया। तेंदुआ घुस आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम गांव में लगा रहा ।हालांकि वन विभाग की रेस्क्यू टीम को तेंदुए को पिंजरे में कैद करने के लिये काफी मशक्कत करना पड़ा।लेकिन देर रात्रि तेंदुए का रेस्क्यू कर पिंजड़े में कैद कर लिया गया।जिसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली।
बाइट राम किशन। ग्रामीण
बाइट पायल राजावत रेन्जर बालाघाट
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट                        
Last Updated : Jan 1, 2020, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.