ETV Bharat / state

तीन डंपर, एक बुल्डोजर सहित 70 ट्रॉली रेत जब्त, बीजेपी विधायक पर अवैध खनन का आरोप - illegal sand transport

भरवेली थाना क्षेत्र के जागपुर में लंबे समय से अवैध रेत का भंडारण कर उसका परिवहन किया जा रहा था, जिस पर खनिज राजस्व और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन डंपर, एक जेसीबी के साथ ही 70 ट्रॉली रेत जब्त किया है.

अवैध रेत परिवहन पर निज राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 5:19 PM IST

बालाघाट। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कांवरे पर रेत का अवैध उत्खनन करने का आरोप लगाया था. मुंजारे की मौजूदगी में भरवेली थाना क्षेत्र में खनिज व राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में रेत चोरी व अवैध परिवहन में लिप्त तीन डंपर, एक जेसीबी के साथ 70 ट्रॉली रेत जब्त किया गया है.

अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

जागपुर में लंबे समय से रेत का भंडारण कर उसका अवैध परिवहन किया जा रहा था, लेकिन विभागीय तौर पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही थी. इसी के चलते पूर्व सांसद कंकर मुंजारे सामने आए और उन्होंने मौका स्थल पहुंचकर खुद कार्रवाई में भाग लिया. उनका आरोप है कि हर्ष कंस्ट्रक्शन लिखे ये डंपर बीजेपी के परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कांवरे व उनके परिजनों के हैं, जिसमें रेत की चोरी कर भरवेली में परिवहन कर बेची जा रही थी.

नायब तहसीलदार और खनिज निरीक्षक ने बताया कि तीन डंपर, एक जेसीबी के साथ ही 70 ट्रॉली रेत जब्त कर पंचायत के सुपुर्द कर दिया है. वहीं डंपर व जेसीबी को भरवेली थाने के सुपुर्द कर दिया गया है. वाहन के संदर्भ में अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद पता चलेगा कि उसका मालिक कौन है और इसकी सप्लाई कौन कर रहा था.

बालाघाट। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कांवरे पर रेत का अवैध उत्खनन करने का आरोप लगाया था. मुंजारे की मौजूदगी में भरवेली थाना क्षेत्र में खनिज व राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में रेत चोरी व अवैध परिवहन में लिप्त तीन डंपर, एक जेसीबी के साथ 70 ट्रॉली रेत जब्त किया गया है.

अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

जागपुर में लंबे समय से रेत का भंडारण कर उसका अवैध परिवहन किया जा रहा था, लेकिन विभागीय तौर पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही थी. इसी के चलते पूर्व सांसद कंकर मुंजारे सामने आए और उन्होंने मौका स्थल पहुंचकर खुद कार्रवाई में भाग लिया. उनका आरोप है कि हर्ष कंस्ट्रक्शन लिखे ये डंपर बीजेपी के परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कांवरे व उनके परिजनों के हैं, जिसमें रेत की चोरी कर भरवेली में परिवहन कर बेची जा रही थी.

नायब तहसीलदार और खनिज निरीक्षक ने बताया कि तीन डंपर, एक जेसीबी के साथ ही 70 ट्रॉली रेत जब्त कर पंचायत के सुपुर्द कर दिया है. वहीं डंपर व जेसीबी को भरवेली थाने के सुपुर्द कर दिया गया है. वाहन के संदर्भ में अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद पता चलेगा कि उसका मालिक कौन है और इसकी सप्लाई कौन कर रहा था.

Intro:बालाघाट। बालाघाट में भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम जागपुर में खनिज राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में रेत चोरी व अवैध परिवहन में लिप्त तीन डंपर एक जेसीबी के साथ 70 ट्राली रेत जप्त कर थाने में खडा किया गया है। हालांकि यह कार्रवाई पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के दखल देने के बाद उनकी मौजूदगी मे हुई है।।पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने परसवाङा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर कांवरे पर रेत का अवैध उत्खनन कर अवैध डंप कर परिवहन कराने का आरोप लगाया है... Body: जानकारी में आया कि जागपुर में लंबे अंतराल से रेत का भंडारण कर उसका अवैध परिवहन किया जा रहा था। लेकिन विभागीय तौर पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही थी। फलस्वरूप पूर्व सांसद कंकर मुंजारे सामने आए और उन्होंने मौका स्थल पहुंचकर विभागों को सूचित कर तीन डंपर और एक जेसीबी को जप्त करवाने की कार्रवाई करवाई । पूर्व सांसद श्री मुंजारे का आरोप है कि हर्ष कंस्ट्रक्शन लिखे इन डंपर भाजपा के परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे व उनके परिजन के है । जिसमें रेत की चोरी कर भरवेली मायल मे परिवहन कर बेची जा रही थी। खनिज विभाग को चोरी का प्रकरण दर्ज कर डंपर को राजसात द्करने की कार्रवाई करनी चाहिए ।। आरोप लगाया कि भाजपा के विधायक और उनके परिजन इस कार्य में लिप्त है और इसी के चलते आसपास के क्षेत्र के युवाओं को रेतजैसे चोरी कार्य में संलग्न करवाकर रेत का भंडारण करवाया जा रहा है। खनिज मत्री प्रदीप जायसवाल के जिले मे इस तरह का कृत्य चिन्तनीय है। जबकि यहां रोक होना चाहिए।।

Conclusion:हालांकि कार्यवाही को लेकर विभागीय अमला मे सन्नाटा व हडकंप रहा। लेकिन पूर्व सांसद पूरी कार्यवाही होने तक डटे रहे। राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार और खनिज विभाग के खनिज निरीक्षक ने बताया कि तीन डंपर एक जेसीबी जप्त की गई है साथ ही 70 ट्राली रेत को जप्त कर पंचायत के सुपुत्र किया गया है वही डंपर व जेसीबी को भरवेली थाना के सुपुर्द में दिया गया है। वाहन के संदर्भ में अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद पता चलेगा कि उसके ओनर कौन है और इसकी सप्लाई कौन कर रहा था।। खनिज निरीक्षक ने कहा कि प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जायेगा।

बाइट .कंकर मुंजारे पूर्व सांसद ।।

बाईट. भगवानदास कुमरे नायब तहसीलदार।।

।बाइट दिनेश डेहरिया खनिज निरीक्षक।।

श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.